उज्‍जैन न्यूज़ (Ujjain News)

महाकाल के आसपास की खुदाई में पानी जमा हुआ… मंदिर पहुँचना हुआ मुश्किल

  • महाकाल के आसपास चल रहे निर्माण कार्यों के कारण दर्शन हुआ चुनौतीभरा-चारों ओर कीचड़ फैला, कल बारिश ने और स्थिति बिगाड़ी

उज्जैन। महाकाल मंदिर के आसपास निर्माण कार्यों के चलते चारों तरफ का हिस्सा खोदकर पटक दिया है और समय सीमा में काम नहीं हो पाए हैं जिसके चलते कल रात से शुरू हुई बारिश के बाद आज सुबह चौराहों तरफ तालाब और कीचड़ फैल गया है और लोगों का मंदिर तक जाना मुश्किल हो रहा है। महाकालेश्वर लोक के निर्माण के बाद फेज 2 के काम शुरू हो गए हैं और इसके चलते महाकाल मंदिर के आसपास के चारों तरफ के मार्ग को खोदकर पटक रखा है और मंदिर के अंदर भी टनल का निर्माण चल रहा है।


जिसे इसी माह में पूर्ण करने की बात कही गई थी लेकिन मंदिर परिसर का अधिकांश हिस्सा भी खुदा पड़ा है और इसी बीच कल रात से बारिश हो गई। इस बारिश ने यहाँ पर अव्यवस्था का आलम बना दिया है। मंदिर के चारों तरफ खुदाई के चलते सड़कें तालाब बन गई और हर तरफ कीचड़ और पानी भरा हुआ है और श्रद्धालु इसी पानी से होकर और कीचड़ में सन कर मंदिर तक जा रहे हैं। आज सुबह तक हुई बारिश के बाद पूरा मंदिर क्षेत्र अव्यवस्था का ठिकाना नजर आ रहा है और लोगों को बड़ी मुश्किल से मंदिर तक पहुँचने को मिल पा रहा था।

Share:

Next Post

15 दिन पहले सवारी मार्ग बनाने में जुटा नगर निगम

Sat Jun 24 , 2023
सवारी मार्ग के अवैध अतिक्रमण तथा जर्जर मार्ग हटाना जरुरी-इस बार भीड़ ज्यादा रहेगी उज्जैन। सवारी निकलने में मात्र 15 दिन बचे हैं और नगर निगम अब सवारी मार्ग की मरम्मत करने तथा सड़क बनाने में लगा है। जर्जर मकानों पर इस बार भी केवल नोटिस चिपकाए जाएंगे। महाकाल की सवारी जिस मार्ग से प्रारंभ […]