भोपाल न्यूज़ (Bhopal News)

नर्मदा नदी में कम है पानी का स्तर… सरदार सरोवर बांध से मप्र को नहीं मिलेगी बिजली

भोपाल। नर्मदा नदी मेें इस साल 11 प्रतिशत पानी कम हैै। इस वजह से नदी पर बने छोटे बांध तो लबालब है, लेकिन बड़े बाध पूरी क्षमता से नहीं भर पाए। ऐसे में सरदार सरोवर बांध में जल स्तर कम होने की वजह से बिजली उत्पादन प्रभावित हो सकता है। इसको लेकर पिछले दिनों दिल्ली में हुई बैठक में तय हुआ था कि फसलों के लिए मप्र को नवबंर और दिसंबर तक बिजली दी जाए। इसके बाद अगले महीने से मप्र को बिजली नहीं मिलेगी। नर्मदा नदी में वर्षभर 28 एमएएफ प्रवाह होना चाहिए, लेकिन इस साल बारिश कम होने के कारण 24 एमएएफ पानी ही नर्मदा में मौजूद है। नर्मदा नियंत्रण प्राधिकरण के अनुसार इस कारण बरगी और तवा डेम तो पूरी तरह भर गए, लेकिन इंदिरा सागर बांध 75 प्रतिशत और सरदार सरोवर बांध 62 प्रतिशत ही भर पाया।



तय शर्त के अनुसार बांध से उत्पन्न बिजली का 75 प्रतिशत मध्य प्रदेश को , 27 प्रतिशत महाराष्ट्र को और 16 प्रतिशत हिस्सा गुजरात को मिलता है, लेकिन बांध में फिलहाल 128 मीटर तक पानी भरा है, जबकि बांध की क्षमता 138 मीटर है। बांध से 1200 मेगावाट बिजली उत्पन्न होती है। जिसमें से करीब 700 मेगावाट बिजली मप्र को मिलती है, लेकिन तीन साल से पर्याप्त पानी नहीं होने से विद्युत इकाईयां भी पूरी क्षमता से नहीं चल पाती है।

चार साल पहले 40 प्रतिशत खाली रही थी नर्मदा
वर्ष 2017 में नर्मदा में 17 एमएफए पानी ही नर्मदा में था। तब 15 साल बाद ऐसी स्थिति निर्मित हुई थी। नर्मदा तट से जुड़े इलाकों में कम बारिश होने के कारण कई हिस्सों मेें तो नदी काफी संकरी हो गई थी। नर्मदा जल विवाद न्यायाधिकरण के फैसले के अनुसार नदी में वर्षभर प्रवाह कायम रखने के लिए 8 एमएफ पानी छोडऩा आवश्यक है,ताकि पेयजल और सिंचाई के लिए पानी मिल सके। अभी भी इतना पानी बांधों से नदी में छोड़ा जा रहा है।

Share:

Next Post

अफसरों की ढिलाई, नेताओं की करतूत से कोर्ट में घिसटेगा मंत्रालय संघ!

Tue Dec 14 , 2021
संघ के दूसरे पैनल के चुनाव आज, जीएडी ने रोक लगाने से किया इंकार भोपाल। मंत्रालय कर्मचारी संघ पूरी तरह से दो फाड़ हो गया है। संघ के निर्वाचन नियमों की धमकर धज्जियां उड़ रही है। 20 दिन के भीतर आज संघ के दूसरी बार चुनाव हो रहे हैं, लेकिन अभी तक यह तय नहीं […]