
इंदौर: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) की आर्थिक राजधानी इंदौर (Indore) से बड़ी खबर है. यहां जयपुर से इंदौर आ रही इंडिगो (Indigo) की फ्लाइट (flight) में पैसेंजर (Passenger) ने जमकर हंगामा किया. बताया जा रहा है कि इंडिगो की फ्लाइट नंबर 6E7154 में पैसेंजर के सिर (Head) पर पानी (Water) गिर रहा था. ये देख कई यात्री भी हंगामा करने लगे.
लोगों को ये डर लगा कि फ्लाइट में छेद हो गया है. इससे टेक ऑफ होने पर बैलेंस बिगड़ सकता है. इस दौरान विमान के क्रू-मेंबर यात्रियों को संतुष्ट नहीं कर सके. लोगों ने पायलेट को कोकपिट से बाहर बुलाने की मांग की. लेकिन, पायलट बाहर नहीं आए. उन्होंने कोकपिट से ही लोगों से बात की और उन्हें संतुष्ट किया. यह हंगामा करीब 20 मिनट तक चलता रहा.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved