खेल

डब्ल्यूबीबीएल : मेलबर्न स्टार्स की कप्तान नियुक्त हुईं मेग लैनिंग

मेलबर्न। महिला बिग बैश लीग (डब्ल्यूबीबीएल) के आगामी सत्र के लिए मेलबर्न स्टार्स ने मेग लैनिंग को टीम का कप्तान नियुक्त किया गया है। इस घोषणा के साथ ही क्लब ने अपनी टीम रोस्टर को पूरा करने के लिए ऑलराउंडर भावी देवचंद के साथ भी करार पुष्टि की। लैनिंग ने एलिस विलानी की जगह स्टार्स की कप्तानी संभाली है। विलानी ने डब्ल्यूबीबीएल के चौथे संस्करण से स्टार्स का नेतृत्व किया था।

कप्तान नियुक्त होने पर लैनिंग ने कहा,”मैं मेलबर्न स्टार्स की अगुवाई करने और एलीस विलानी के बेहतरीन काम को आगे बढ़ाने की कोशिश कर रही हूं। इस टीम का कप्तान होना एक सौभाग्य की बात है और हम इस बात से बहुत खुश हैं कि हमारी टीम टूर्नामेंट से पहले कैसी दिख रही है।”

लैनिंग ने एक आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा, “मैं वास्तव में क्रिकेट खेलने के लिए तत्पर हूं, पहले ऑस्ट्रेलिया के साथ और फिर डब्ल्यूबीबीएल में स्टार्स के साथ।” लैंनिंग ने पर्थ स्कॉर्चर्स में जाने से पहले डब्ल्यूबीबीएल के शुरुआती दो सीज़न में स्टार्स की कप्तानी की थी। दूसरी तरफ,27 वर्षीय देवचंद ने इस सीज़न में विक्टोरिया के साथ अपना पहला अनुबंध किया था और वह पहले पर्थ स्कॉर्चर्स और ग्लूस्टरशायर के लिए भी खेल चुकी हैं। महिला बिग बैश लीग का पहला मैच 17 अक्टूबर को ब्रिस्बेन हीट और एडिलेड स्ट्राइकर्स के बीच खेला जाएगा। मेलबर्न स्टार्स की टीम इसी दिन होबार्ट हरिकेंस के खिलाफ अपना पहला मैच खेलेगी।

मेलबर्न स्टार्स की टीम इस प्रकार है:- मेग लैनिंग (कप्तान), कैथरीन ब्रंट, नेट स्किवर, एलिसे विलानी, मिग्नन डु प्रीज़, एनाबेल सदरलैंड, लुसी क्रिप्स, भावी देवचंद, अलवी किंग, हॉली फेरिंग, एरिन ओसबोर्न, टेस फ्लिंटॉफ, जॉर्जिया गैल, सोफी डे, निकोल फाल्टम। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

Next Post

केन्द्र सरकार जनता की कमाई से विज्ञापन देकर अपना चेहरा चमका रही : राघव चड्ढा

Wed Sep 23 , 2020
नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता राघव चड्ढा ने केन्द्र सरकार पर जनता की कमाई विज्ञापन पर खर्च करने का आरोप लगाया है। चड्ढा ने कहा कि केन्द्र की मोदी सरकार देश की जनता की गाढ़ी कमाई से अखबारों में अंग्रेजी में विज्ञापन देकर अपना चेहरा चमकाने की कोशिश कर रही है। राघव […]