देश

‘Black Fungus के डर से हम जान दे रहे हैं’, खुदकुशी से पहले दंपति ने कमिश्नर को किया वाइस मैसेज

मेंगलुरू : कर्नाटक के मेंगलुरू में एक 40 वर्षीय शख्‍स और उसकी पत्‍नी ने कोविड-19 के लक्षण नजर आने से चिंतित होकर आत्‍महत्‍या कर ली. पुलिस सूत्रों ने मंगलवार को यह जानकारी दी. इस दंपति की पहचान रमेश और गुना आर सुवर्णा के रूप में हुई है और ये शहर के एक अपार्टमेंट में रहते थे.

सूत्रों ने न्‍यूज एजेंसी PTI को बताया कि इन दोनों को पिछले कुछ दिन से कोविड-19 के लक्षण नजर आ रहे थे. इन्‍होंने सोमवार को शहर के पुलिस कमिश्‍नर एन. शशि कुमार को वाइस मेसेज भेजकर कहा कि वे अपनी जिंदगी खत्‍म कर रहे हैं क्‍योंकि वे इस बीमारी को लेकर मीडिया में चल रही चिंता को नहीं सहन कर सकते.


पुलिस कमिश्‍नर ने मामले में तुरंत प्रतिक्रिया देते हुए जल्‍दबाजी में ऐसा कोई बड़ा कदम नहीं उठाने को कहा. उन्‍होंने मीडिया ग्रुप से भी दंपति तक पहुंचने का भी आग्रह किया. बहरहाल, पुलिस जब तक अपार्टमेंट तक पहुंची, दंपति मृत मिले. सूत्रों ने पीटीआई को बताया कि महिला की ओर से तैयार ‘डेथ नोट’ में एक और कारण सामने आया है.

उसने निस्‍संतान होने और जन्‍म के 13 दिन बाद ही बच्‍चे की मौत को लेकर दर्द बयां किया था. इस डेथ नोट में यह भी जिक्र है कि दिन में दो इंसुलिन इंजेक्‍शन लेने के बाद भी उनका डायबिटीय नियंत्रण के बाहर है. इस नोट में उनकी संपत्ति को गरीबों में बांटने की बात कही गई है. पुलिस ने बताया कि मामले में केस दर्ज किया गया है.

Share:

Next Post

बहुत ज्यादा सोना आपको पड़ सकता है भारी, खराब फर्टिलिटी के अलावा हो सकते हैं ये नुकसान

Tue Aug 17 , 2021
सेहतमंद रहने के लिए अच्छी और पूरी नींद लेना जरूरी है। सोने से दिन भर की थकान दूर हो जाती है और शरीर को एनर्जी मिलती है। हालांकि कुछ लोग ऐसे भी होते हैं जिन्हें सोने के लिए जितना समय मिल जाए वो कम ही लगता है। नींद पूरी करना जहां सेहत के लिए बहुत […]