देश

हम मणिपुर के राम मंदिर जाएंगे, उद्धव ठाकरे वहीं पूजा करेंगे: संजय राउत

मुंबई: अयोध्या में राम मंदिर के उद्घाटन का दिन निर्धारित है. 22 जनवरी को राम मंदिर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रामलला की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा करेंगे. इस बीच शिवसेना (उद्धव ठाकरे) गुट के राज्यसभा सांसद संजय राउत ने बड़ा बयान दिया है. राउत ने कहा है कि हम मणिपुर के राम मंदिर जाएंगे और उद्धव ठाकरे वहीं पूजा अर्चना करेंगे.

संजय राउत ने ना सिर्फ मणिपुर जाकर राम मंदिर में पूजा करने की बात कही, बल्कि राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा पर शंकराचार्यों के विरोध का भी जिक्र किया. उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी देश के सबसे बड़े शंकराचार्य हो गए हैं, राम मंदिर अब भी एक अधूरा प्रोजेक्ट है, लेकिन फिर भी उसकी प्राण प्रतिष्ठा होने जा रही है, जिसका चारों शंकराचार्यों ने विरोध भी किया है, लेकिन फिर भी यह सब हो रहा है.


राउत ने आरोप लगाया कि पीएम मोदी और बीजेपी शिवसेना को कॉपी करते हैं. जब उद्धव ठाकरे ने कहा कि वह नासिक के कालाराम मंदिर जाएंगे तभी पीएम मोदी ने भी वहां जाने का प्लॉन बना लिया. अब हम कहते हैं कि हम मणिपुर के राम मंदिर जाएंगे, अब पीएम बताएं की क्या वह मणिपुर भी जाएंगे?

बता दें कि नासिक का कालाराम मंदिर उन स्थानों में से एक है, जहां अपने वनवास के वक्त प्रभु श्रीराम ने वक्त बिताया था. आज पीएम मोदी अपने महाराष्ट्र दौरे के बीच नासिक के कालाराम मंदिर भी जाएंगे.

Share:

Next Post

राम भक्‍त अपने आराध्य के लिए भेज रहे उपहार, गुजरात से आया 500 किलो का नगाड़ा, कन्नौज से गुलाबी इत्र

Fri Jan 12 , 2024
नई दिल्‍ली (New Delhi) । अयोध्या में रामलला की मूर्ति की प्राण-प्रतिष्ठा की घड़ी नजदीक आ गई है. देश-दुनिया से भक्त अपने आराध्य राम के लिए उपहार और भेंट भेज रहे हैं. गुजरात से 500 किलो का नगाड़ा आया है. कन्नौज से गुलाब जल, केवड़ा, पंचजल समेत कई तरह के इत्र पहुंच गए हैं. गुरुवार […]