• img-fluid

    मध्यप्रदेश में फिर बदला मौसम: 18 जिलों में गरज के साथ हो सकती है बारिश

  • February 14, 2024

    भोपाल। एमपी (MP) में बारिश और ओलावृष्टि के बाद एक बार फिर से मौसम विभाग ने बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग के मुताबिक राज्य के 18 जिलों में गरज के साथ एक बार फिर से बारिश हो सकती है. वहीं, एक दर्जन जिलों में घना कोहरा छाए रहने की आशंका भी जाहिर की गई है. इस बीच बुधवार की सुबह जबलपुर (Jabalpur) शहर में घना कोहरा छाया रहा. कोहरे की वजह से विजिबिलिटी 10 फीट के करीब सिमट गई. वहीं, देर रात कई बार रुक-रुक कर बारिश (Rain) होती रही. बुधवार को दिन में बदली छाई रहने और बारिश होने की संभावना है.


    इन जिलों में गिर सकते हैं ओले
    पिछले दिनों मध्य प्रदेश के कई जिलों में हुई ओलावृष्टि ने किसानों की फसलों को चौपट कर दिया है. फसल बर्बाद होने से परेशान किसानों ने सरकार से राहत की मांग की है. इस बीच मौसम विभाग ने एक बार फिर से सिंगरौली, मऊगंज, सतना और पन्ना (Singrauli, Mauganj, Satna and Panna) में तेज हवा के साथ बारिश और ओलावृष्टि की आशंका जाहिर की है.

    यहां हो सकती है बारिश
    वहीं, मौसम विभाग ने शिवपुरी, ग्वालियर, दतिया, भिंड, मुरैना, छतरपुर, टीकमगढ़, अनूपपुर, शहडोल, उमरिया कटनी, निवाड़ी (Shivpuri, Gwalior, Datia, Bhind, Morena, Chhatarpur, Tikamgarh, Anuppur, Shahdol, Umaria Katni, Niwari.) और सिंगरौली जिले में बारिश का अलर्ट जारी किया है. इसके अलावा मौसम विभाग ने सीधी, रीवा, मऊगंज, सतना और पन्ना जिलों में भी मौसम विभाग ने बारिश होने की संभावना जारी की है.

    प्रदेश में अधिकतम तापमान 31.5 डिग्री सेल्सियस खंडवा में दर्ज किया गया. वहीं, न्यूनतम तापमान 9.6 डिग्री सेल्सियस पिपरसमा शिवपुरी में दर्ज किया गया. महाराष्ट्र के विदर्भ के ऊपर बने चक्रवात की वजह से छत्तीसगढ़ के मौसम में भी उलटफेर देखने को मिल रहा है. एक दिन पहले यानी 13 फरवरी को प्रदेश में कई जगहों पर बूंदाबांदी देखने को मिली थी. इसके साथ ही मौसम विभाग ने एक बार फिर से बारिश की संभावना जताई है.

    Share:

    मुस्लिम देशों में भी मोदी मैजिक: UAE के बाद बहरीन में भी बनेगा हिंदू मंदिर

    Wed Feb 14 , 2024
    नई दिल्ली (New Delhi)। साल 2014 में नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) के केंद्र की सत्ता की बागडोर संभालने के बाद भारत (India) की मुस्लिम खास कर अरब देशों (Arab countries.) से दूरी की आशंका जताई गई थी पर वे और करीब आ गए। तब पीएम मोदी (PM Narendra Modi) के विरोधियों और राजनीतिक पंडितों का […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved