इंदौर। मौसम के पूर्वानुमान और भविष्यवाणियों मामले में मौसम विभाग लगातार गलत साबित हो रहा है। जब मौसम विभाग ने मौसम सामान्य रहने की बात कही, तब शहर में जमकर पानी बरसा और जब विभाग ने बारिश की भविष्यवाणी की तो मौसम साफ होने लगा। कल भी मौसम विभाग ने बारिश की संभावना जताई थी, लेकिन कल पूरे समय मौसम खुला रहा और धूप खिली रही। इससे दिन के तापमान में बढ़त भी दर्ज की गई और गर्मी व उमस से लोग परेशान नजर आए।
भोपाल मौसम केंद्र द्वारा जारी पूर्वानुमान में कल इंदौर सहित प्रदेश के कई हिस्सों में गरज-चमक के साथ तेज हवाएं और बारिश की संभावना जताई थी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ, विभाग ने आज भी ऐसी ही संभावना जताई है। लेकिन सुबह से मौसम खुला हुआ है। विमानतल स्थित मौसम केंद्र के मुताबिक कल दिन का अधिकतम तापमान 36.7 डिग्री रहा, जो सामान्य से 3 डिग्री कम, लेकिन परसों की अपेक्षा 0.8 डिग्री ज्यादा था, वहीं रात का न्यूनतम तापमान 25.4 डिग्री रहा, जो सामान्य से 1 डिग्री ज्यादा था। इस दौरान हवाओं की दिशा पश्चिमी और उत्तर-पश्चिमी रही और अधिकतम रफ्तार 19 किलोमीटर प्रति घंटे तक पहुंची। मौसम आज भी बारिश की संभावना जताई है। हालांकि सुबह से आसमान साफ है और धूप निकली हुई है, इसलिए अभी तो ऐसी कोई बात नजर नहीं आ रही है।
5 दिनों में 8 डिग्री से ज्यादा बढ़ा दिन का पारा
शहर में पिछले कुछ दिनों से मौसम साफ होने के कारण तापमान में लगातार बढ़त दर्ज की जा रही है। लगातार बारिश के चलते जहां 7 मई को पारा गिकर 28.6 डिग्री तक पहुंच गया था, वहीं कल 12 मई को यह 36.7 डिग्री पर जा पहुंचा। यानी 5 ही दिनों में तापमान में 8.1 डिग्री की तापमान बढ़ गया है, वहीं रात के तापमान में भी 6 डिग्री से ज्यादा की बढ़ोतरी हुई है।
एक नजर लगातार बढ़ते तापमान पर
तारीख अधिकतम न्यूनतम
6 मई 32.4 19.2
7 मई 28.6 20.8
8 मई 30.8 21.8
9 मई 34 22.6
10 मई 35.5 24.4
11 मई 35.9 25.4
12 मई 36.7 25.4
(जानकारी मौसम विभाग के मुताबिक, तापमान डिग्री सेल्सियस में)
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved