भोपाल न्यूज़ (Bhopal News)

वेदर सिस्टम पडऩे लगे कमजोर… भोपाल सहित 13 जिलों में बिजली गिरने की आशंका

भोपाल । मध्य प्रदेश में बारिश का सिलसिला थम सा गया है। वेदर सिस्टम कमजोर पड़े हैं। बंगाल की खाड़ी एवं अरब सागर से नमी आना कम हो गई है। इससे बारिश की गतिविधियां रुक गई हैं। हालांकि एक-दो दिन बाद फिर मौसम बदल सकता है। बारिश की गतिविधियां बढ़ेंगी। मौसम विभाग ने यलो अलर्ट जारी कर कई जिलों में बिजली गिरने की आशंका जताई है।





मौसम केंद्र की रिपोर्ट के मुताबिक बीते 24 घंटों में रीवा, शहडोल, सागर, जबलपुर, भोपाल, ग्वालियर एवं चंबल संभाग के जिलों में कहीं-कहीं वर्षा दर्ज की गई। रीठी, बरगी, रैपुरा, बिछुआ, शाहपुरा, जबलपुरी, टीकमगढ़, मोहनगढ़, सीहोरा, नागौद, पन्ना, नरसिंहपुर, पृथ्वीपुर में 1 सेमी बारिश हुई है। अगले 24 घंटों के लिए मौसम विभाग का पूर्वानुमान बता रहा है कि रीवा, शहडोल, जबलपुर संभागों के जिलों में कुछ स्थानों पर, सागर, भोपाल, नर्मदापुरम, इंदौर, उज्जैन संभागों के जिलों में कहीं-कहीं वर्षा या गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ सकती हैं।

Share:

Next Post

अब हमीदिया अस्पताल में ही मिलेगा गर्भवती महिलाओं को पूरा इलाज

Tue Sep 20 , 2022
डाक्टरों ने हमीदिया अस्पताल में कराई पहली डिलीवरी भोपाल। हमीदिया अस्पताल में रविवार से सुल्तानिया अस्पताल पूरी तरह चालू हो गया है, । यहां पहले ही दिन गर्भवती महिला चंद्रावती मेहरा ने स्वस्थ शिशु को जन्म दिया है। अब सोमवार से सुल्तानिया अस्पताल की इमरजेंसी में किसी भी नए मरीज को भर्ती नहीं किया जा […]