बड़ी खबर

Weather : मार्च में ही पड़ने लगी भीषण गर्मी, बाड़मेर 43.3 डिग्री पर सबसे गर्म, कई इलाकों में लू

नई दिल्ली/जयपुर। मौसम के बदले तेवर के बीच सूरज की तपिश के कारण मार्च में ही रिकॉर्ड की ओर चढ़ते पारे ने उत्तर भारत (North India) में ताप बढ़ा दिया है। राजस्थान (Rajasthan) का बाड़मेर 43.4 डिग्री के साथ बृहस्पतिवार को सबसे गरम (hottest) रहा। जैसलमेर, बीकानेर, चुरू, पिलानी और जोधपुर में भी पारा 40 डिग्री से ऊपर रहा। कई इलाकों में लू का प्रकोप (Heat wave in many areas) शुरू हो गया।

राजधानी दिल्ली में भी बृहस्पतिवार को अधिकतम पारा सामान्य से पांच डिग्री अधिक 36.1 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया। यह इस सीजन का अब तक का सबसे गर्म दिन रिकॉर्ड किया गया है। वहीं न्यूनतम तापमान सामान्य से तीन डिग्री अधिक 19.9 डिग्री सेल्सियस रहा। दिनभर तेज धूप खिली रही और लोगों के पसीने छूट गए। हवा में नमी का स्तर 36 से लेकर 87 फीसदी तक रिकॉर्ड किया गया। उधर, दिल्ली का ही पीतमपुरा 37 डिग्री सेल्सियस के साथ सबसे गर्म इलाका रिकॉर्ड किया गया है। यहां का न्यूनतम तापमान 23.8 डिग्री सेल्सियस रहा।


दिल्ली में रात में बढ़ेगी गर्मी, न्यूनतम तापमान 21 डिग्री तक जाएगा
मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि अगले 24 घंटे में मौसम साफ रहने के साथ अधिकतम तापमान 36 व न्यूनतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस तक दर्ज किया जा सकता है। हवा की रफ्तार हल्की रहेगी व धूप की तेज तपिश रहेगी, जिसकी वजह से गर्मी का अहसास अधिक होगा।

होली के बाद तेजी से चढ़ेगा पारा
मौसम विभाग के मुताबिक होली के बाद पारे के तेजी से बढ़ने की संभावना है। बीते 24 घंटे में दिल्ली का एक्यूआई 218, फरीदाबाद 198, गाजियाबाद 230, ग्रेटर नोएडा 184, गुरुग्राम 186 व नोएडा का 181 एक्यूआई रहा।

जम्मू में अधिकतम तापमान 33.8 डिग्री
जम्मू-कश्मीर में भी पारा चढ़ने से मौसम ने करवट ले ली है। बृहस्पतिवार को जम्मू का अधिकतम तापमान 33.8 डिग्री दर्ज किया गया। बीते छह दिनों से यहां तापमान सात डिग्री चढ़ा है। अमूमन ठंडे रहने वाले घाटी के कई जिलों में दिन का तापमान सामान्य से 12 से 14 डिग्री तक ऊपर चला गया है। यही हाल जम्मू संभाग के जिलों का है। मौसम विभाग ने जम्मू-कश्मीर के कुछ हिस्सों में शुक्रवार को हल्की बारिश का अनुमान लगाया है।

मध्यप्रदेश के नौ जिलों में लू का येलो अलर्ट
मौसम विभाग ने बृहस्पतिवार को मध्यप्रदेश के नौ जिलों में लू का येलो अलर्ट जारी किया। इसके मुताबिक अगले दो दिन तक नरमदापुरम में लू का प्रकोप जारी रहेगा और पारा 43 डिग्री तक चढ़ेगा। राजगढ़, धार, रतलाम में भी लू चलने के आसार हैं।

तेलंगाना के कुछ जिलों में लू चलने की संभावना
एमईटी-तेलंगाना के वैज्ञानिक ‘सी’ डॉ. ए श्रावणी ने बताया कि उत्तरी और पूर्वी बेल्ट के कुछ जिलों के अलग-अलग इलाकों में आज और कल लू चलने की संभावना है, क्योंकि येलो अलर्ट जारी किया गया है। तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से ऊपर रहने की उम्मीद है।

Share:

Next Post

MP : नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी में यौन शोषण मामले में नया मोड़, छात्र FIR कराने पहुंचे महिला थाने

Fri Mar 18 , 2022
भोपाल । भोपाल (Bhopal) की नेशनल लॉ इंस्टीट्यूट यूनिवर्सिटी (National Law Institute University) में यौन शोषण मामला (sexual abuse case) फिर से नया टर्न लेता दिखाई दे रहा है। गुरुवार को यूनिवर्सिटी के छात्र एफआईआर (FIR) कराने महिला थाने पहुंचे। इससे पहले शनिवार 12 मार्च को स्टूडेंट्स ने शिकायत वापस ले ली थी। इससे लग […]