इंदौर न्यूज़ (Indore News)

छह दिन खुला रहेगा मौसम, अब 3 अगस्त से अच्छी बारिश की संभावना

  • अगले एक-दो दिन हल्की बारिश की ही संभावना

इंदौर। शहर में अच्छी बारिश के लिए अब थोड़ा इंतजार करना होगा। पिछले दो-तीन दिनों से खुला मौसम अगले कुछ दिन और खुला ही रहेगा। इस दौरान सिर्फ कहीं-कहीं हल्की बूंदाबांदी हो सकती है, लेकिन अच्छी बारिश अब 3 अगस्त के बाद ही देखने को मिल सकती है।


भोपाल मौसम केंद्र के मुताबिक अभी इंदौर सहित आसपास के क्षेत्रों में मानसून का कोई सिस्टम सक्रिय नहीं है। इसके कारण हल्की बारिश की संभावना जरूर नजर आ सकती है, लेकिन बंगाल की खाड़ी में बन रहे नए सिस्टम का असर इंदौर सहित आसपास के क्षेत्रों में 3 अगस्त के बाद देखने को मिलेगा। इस दौरान तीन से चार दिन अच्छी बारिश के आसार हैं। इंदौर विमानतल स्थित मौसम केंद्र के अनुसार कल सुबह 8.30 बजे से आज सुबह 8.30 बजे के बीच इंदौर में 1.4 मिलीमीटर बारिश रिकार्ड की गई है। दिन का अधिकतम तापमान 28.3 डिग्री और रात का न्यूनतम तापमान 22.2 डिग्री रहा, जो सामान्य था।

Share:

Next Post

सरकारी इमारतों के साथ धार्मिक और शैक्षणिक परिसर भी आएंगे किराएदारी एक्ट के दायरे में

Thu Jul 28 , 2022
दो माह में शासन कर देगा लागू, मकान मालिक-किराएदारों के हजारों प्रकरण इंदौर में ही पड़े हैं लंबित इंदौर। मकान मालिक – किराएदार के विवाद सालों तक कोर्ट-कचहरी में चलते रहते हैं। इंदौर में ही हजारों प्रकरण इस तरह के लम्बित पड़े हैं। वहीं कई किरायेदारों ने तो कब्जे ही कर लिए। अब प्रदेश सरकार […]