भोपाल न्यूज़ (Bhopal News)

बड़े शहरों में शादियों पर रोक, छोटे शहरों की ओर किया रुख

भोपाल। प्रदेश में कोरेाना (Corona) के बढ़ते संक्रमण (Infection) को देखते हुए भोपाल (Bhopal), इंदौर (Indore), दतिया (Datia) एवं शिवपुरी कलेक्टर (Shivpuri Collector) ने शादियों के आयोजनों पर रोक लगा दी है। साथ ही लोगों से अपील की है कि वे शादियों को फिलहाल टाल दें। ऐसे में पहले से तय शादियों को आगे बढ़ाने की वजाए लोग छोटे शहरों का रुख कर रहे हैं। गांवों में भी शादियों की तैयारी की जा रही है। दतिया (Datia) जैसे छोटे जिले में शादियों पर रोक के बाद लोग अब शहरों की वजाए गांवों में शादी (Shadi) करने की तैयारी कर रहे हैं। भोपाल (Bhopal) में होने वाली कई शादियां अब सीहोर (Sehore), विदिशा (Vidisha) एवं रायसेन (Raisen) जिले में तय की गई हैं। जिसमें कई बड़े लोग भी शामिल हैं। जो अपने बेटा-बेटियों की शादी छोटे शहर एवं गांवों में कर रहे हैं।

Share:

Next Post

मूली के पत्ते सेहत के लिए लाभदायक, इन बीमारियों को दूर करने में माने जात है कारगर

Tue Apr 20 , 2021
मूली के पत्‍ते (Radish leaves) हमारी सेहत के लिए बेहद फायदेमंद है, मूली जहां एसिडिटी और कब्ज की समस्या से छुटकारा दिलाती है। वहीं, मूली के पत्ते कई गंभीर बीमारियों (Serious illnesses) से निजात दिलाने में कारगर हैं। मूली की तुलना में इसके पत्ते अधिक पौष्टिक (Nutritious) होते हैं। अक्सर लोग मूली के पत्तों को […]