इंदौर न्यूज़ (Indore News)

अप्रैल में शुरू होंगे शादियों के मुहूर्त, होली पर सोना खरीदना शुभ

सोने के दाम में लगातार दिख रही है गिरावट… सराफा बाजार में दिखने लगी रौनक
इंदौर। एक तरफ जहां कोरोना (Corona) का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है, व्यापार-व्यवसाय में मंदी नजर आने लगी है, वहीं सोने की कीमतों (Prices) में लगातार गिरावट जारी है। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में लगातार कई दिन से गिरती कीमतों ने सोने को साल के सबसे निचले स्तर पर ला दिया है। इंदौर सराफा (Sarafa Bazar) बाजार में सोने-चांदी (Gold-Silver) के भाव में बड़ा बदलाव देखने को मिला। वहीं इंदौर सहित उज्जैन (Ujjain) , भोपाल, रतलाम आदि सराफा बाजारों में रौनक लौट आई है। अप्रैल में शादियों (Weddings) का सीजन भी शुरू हो जाएगा। इससे पूर्व होली (Holi) के शुभ मुहूर्त पर सोना खरीदना लाभकारी माना जा रहा है।


सोना (Gold) इस साल के सबसे नीचे स्तर पर पहुंच गया है। अगर सोने के रिकॉर्ड हाई की बात करें तो सोना लगभग 12 हजार रुपए सस्ता हो चुका है। वहीं पिछले दो महीनों की बात करें तो सोना लगभग तीन हजार रुपए से ज्यादा सस्ता हो चुका है। अगर आप भी सोना खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आपके लिए यह सुनहरा मौका साबित हो सकता है। काफी लंबे समय तक रिकॉर्ड ऊंचाई पर रहने के बाद अब सोने के भाव में गिरावट देखने को मिल रही है और यह गिरावट साल के सबसे निचले स्तर तक पहुंच गई है। सोने के भाव में आई गिरावट के बाद 24 कैरेट गोल्ड 46500 प्रति 10 ग्राम हो गया है।

बढऩे लगी खरीदारों की चहल-पहल
इंदौर के अलावा अन्य शहरों की बात करें तो सराफा बाजारों (Sarafa Bazar) में एक बार फिर खरीदारों की चहल-पहल बढऩे से रौनक लौट आई है। इसका कारण सोने के रेट में आई भारी गिरावट माना जा रहा है। अगर बात इंदौर सहित भोपाल, रतलाम, उज्जैन के सराफा बाजार (Sarafa Bazar) की करें तो यहां खरीदारों की रौनक लौट आई है, क्योंकि अप्रैल में शादियों के मुहूर्त प्रारंभ हो जाएंगे। इससे पूर्व होली के शुभ मुहूर्त पर सोना खरीदने का सही वक्त माना जा रहा है।


2020 में आसमान पर थे सोने के भाव
अगस्त 2020 में सोना एवं चांदी के भाव आसमान पर पहुंच गए थे। दोनों में रिकॉर्ड बढ़ोतरी दर्ज हुई थी। 7 अगस्त तक सोना 58 हजार रुपए एवं चांदी के भाव 70 हजार रुपए प्रतिकिलो के पार पहुंच गए थे, लेकिन दीपावली से भाव में कमी आने लगी, जिसने लोगों को राहत दी। जनवरी एवं फरवरी में भाव और कम हुए तो अब मार्च के पहले सप्ताह में सोने की कीमत 46 हजार रुपए तक पहुंच गई है।

Share:

Next Post

Stock market मामूली गिरावट के साथ खुले, उतार-चढ़ाव जारी

Wed Mar 17 , 2021
मुम्बई। कारोबारी सप्ताह के तीसरे दिन यानी बुधवार को घरेलू शेयर बाजार (Domestic Stock market) मामूली गिरावट पर खुला। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 58.75 अंक (0.12 फीसदी) की नीचे के साथ 50305.21 के स्तर पर खुला। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 24.90 अंक यानी 0.17 फीसदी नीचे 14885.60 के स्तर पर […]