उज्‍जैन न्यूज़ (Ujjain News)

शादियों में वर-वधु पक्ष के 20-20 लोग शामिल होंगे

  • मुख्यमंत्री ने ली क्राईसेस मैनेजमेंट की बैठक-मंत्री विधायक ने विवाह समारोह में लोगों की संख्या बढ़ाने का अनुरोध किया था

उज्जैन। कल मुख्यमंत्री ने जिला स्तरीय क्राईसेस मैनेजमेंट की बैठक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के द्वारा ली थी जिसमें उज्जैन के मंत्री-विधायकों ने शादी में संख्या बढ़ाए जाने की मांग की थी। इसके बाद वर-वधु पक्ष से 20-20 लोग शामिल होने के आदेश दिए गए हैं। पूर्व में यह संख्या 10-10 लोगों की थी।

हर वर्ष मई माह में अक्षय तृतीया पर बड़ी संख्या में शादियां होती हैं। इसी को देखते हुए 1 मई के बाद जिला प्रशासन ने प्रदेश शासन की गाइडलाइन को मानते हुए शहर में शादियां पूरी तरह प्रतिबंधित कर दिया था। अब करीब 2 महीने बाद जब कोरोना पॉजीटिव मरीजों की संख्या कम हुई और अनलॉक हुआ तो सरकार ने भी रियायतें देना शुरू कर दी है। कल प्रदेश सरकार ने जो गाइड लाइन जारी की उसके अनुसार अब लोग 20-20 लोगों की उपस्थिति में शादी कर सकेंगे। कुल 40 लोगों की उपस्थिति इस शादी में होगी और सभी को आरटी पीसीआर की रिपोर्ट और वैक्सीनेशन की जानकारी शासन को उपलब्ध करानी पड़ेगी। इधर सरकार की हिदायतें दे रही हैं और टेंट व्यवसाई गार्डन व्यवसायी और अन्य लोग जो शादी से संबंधित व्यवसाय करते हैं। उनकी मांग संख्या और बढ़ाने की की जा रही है। कल उज्जैन में टेंट हाउस एसोसिएशन के प्रतिनिधियों ने कैबिनेट मंत्री. डॉ मोहन यादव से मुलाकात की और गार्डन तथा अन्य शादियों में संख्या 200 तक बढ़ाने की मांग की इधर पिछले दिनों हुई क्राईसिस प्रबंधन की बैठक में भी विधायक पारस जैन ने शादियों में 100 की संख्या करने का अनुरोध मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से किया है। वैसे अब शादियों के ज्यादातर मुहूर्त बीत चुके हैं। अब सात आठ मुहूर्त बचे हैं इनमें शादियां हो सकती है और टेंट हाऊस व्यवसाई तथा गार्डन व्यवसाई बीते सीजन में हुए घाटे को पूरा करने के लिए इस प्रकार की मांग कर रहे हैं आने वाले दिनों में सरकार तभी आए थे और बढ़ा सकती है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कल वीडियो कांन्फ्रेंस के माध्यम से जिला क्राइसिस मैनेजमेंट कमेटी के पदाधिकारियों से चर्चा की। उन्होंने कहा कि कोरोना नियंत्रण में आ गए हैं लेकिन कोविड-19 अनुकूल व्यवहार करके हमें आने वाले समय में तीसरी लहर को रोकना है। वीडियो कांफ्रेंस में उज्जैन एनआईसी से विधायक पारस जैन, पुलिस अधीक्षक सत्येंद्र कुमार शुक्ल, एडीएम नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी अपर कलेक्टर अविप्रसाद एवं एसएस रावत, विवेक जोशी, बहादुरसिंह बोरमुंडला शामिल हुए। सांसद अनिल फिरोजिया ने मुख्यमंत्री से कहा कि उज्जैन जिले में हमने यह तय कर दिया है कि जो भी व्यापारी दुकान खोलेंगे वह सभी आगामी 7 दिनों में वैक्सीनेशन करवाएंगे। साथ ही उन्होंने कहा कि मैरिज गार्डन खुलवाए जाए व  ग्रामीण क्षेत्र में जाकर वैक्सीनेशन करवाने के लिए प्रचार प्रसार कर रहे हैं। उन्होंने आग्रह किया कि इसी तरह के मॉडल को पूरे प्रदेश में लागू किया जाना चाहिए। विधायक जैन ने मुख्यमंत्री से कहा की वैवाहिक आयोजनों के लिए वर पक्ष को 100  एवं वधु पक्ष को 100  व्यक्तियों की अनुमति प्रदान की जाए। उन्होंने कोरोना संक्रमित होने के बाद कर्मचारी की मृत्यु हो जाने पर कर्मचारी के परिजन को वे जहां निवास कर रहे हैं वहीं पर अनुकंपा नियुक्ति देने का आग्रह किया।

Share:

Next Post

आहारः मनुष्य जीवन का आधार

Mon Jun 14 , 2021
हृदयनारायण दीक्षित आहार का अर्थ सामान्यतया भोजन होता है लेकिन इन्द्रिय द्वारों से हमारे भीतर जाने वाले सभी प्रवाह आहार हैं। आहार व्यापक धारणा है। मनुष्य में पांच इन्द्रियां हैं। आंख से देखे गए विषय हमारे भीतर जाते हैं और संवेदन जगाते हैं। इसलिए दृश्य भी हमारे आहार हैं। कान से सुने गए शब्द और […]