बड़ी खबर

पश्चिम बंगाल: अलपन बंदोपाध्याय के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्यवाही शुरू

नई दिल्ली। केंद्र सरकार (Central Government) ने पश्चिम बंगाल (West Bengal) के पूर्व मुख्य सचिव व मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के मुख्य सलाहकार(Former Chief Secretary and Chief Advisor to Chief Minister Mamata Banerjee) अलपन बंदोपाध्याय(Alapan Bandyopadhyay) के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्यवाही(disciplinary action) शुरू कर दी है। सोमवार को केंद्र के अधिकारियों ने यह जानकारी दी। बंदोपाध्याय पर कदाचार व दुर्व्यवहार के आरोप हैं। उन पर बड़ा जुर्माना लगाया जा सकता है।



बंदोपाध्याय को अपने बचाव में जवाब देने के लिए 30 दिन का समय दिया गया है। अधिकारियों ने बताया कि पूर्व मुख्य सचिव के खिलाफ कथित दुर्व्यवहार/कदाचार के लिए बड़ा जुर्माना लगाने के लिए कार्यवाही शुरू की गई।

Share:

Next Post

जम्‍मू-कश्‍मीर: PM Modi संग बैठक से पहले कारगिल और जम्मू के नेताओं से बात करेंगे फारूक अब्दुल्ला

Mon Jun 21 , 2021
जम्मू। दिल्ली(Delhi) में होने वाली बैठक (Meeting) को लेकर कश्‍मीर घाटी (Kashmir Valley) में सियासी सरगर्मी तेज है। पीडीपी(PDP) और नेशनल कांफ्रेंस(national conference) में मंथन का दौर चल रहा है। दोनों पार्टियां दिल्ली जाने से पहले अपने नेताओं से बात करने में जुटी हुई हैं। नेशनल कांफ्रेंस(national conference) के नेता नासिर असलम वानी ने कहा […]