बड़ी खबर

पश्चिम बंगाल स्पेशल टास्क फोर्स ने अल-कायदा से जुड़े 2 आतंकवादियों को किया गिरफ्तार


कोलकता । पश्चिम बंगाल पुलिस (West Bengal Police) की स्पेशल टास्क फोर्स (STF) ने उत्तर 24 परगना जिले (North 24 Pargana District) के शाशन गांव से (From Shashan Village) अल-कायदा से जुड़े (Linked to Al-Qaeda) दो आतंकवादियों (2 Terrorists) को गिरफ्तार किया (Arrested) । बुधवार देर रात गिरफ्तार किए गए दो आतंकवादियों में रकीब सरकार और काजी एहसानुल्लाह हैं।


एसटीएफ के सूत्रों ने बताया कि दोनों भारतीय उपमहाद्वीप (एक्यूआईएस) में अल-कायदा के सदस्य थे, जिसमें सरकार पश्चिम बंगाल का ऑपरेशन प्रभारी था। एसटीएफ सूत्रों ने आगे बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि सरकार बुधवार की देर शाम काजी एहसानुल्लाह के शाशन स्थित आवास पर उनसे मिलने आएगा।

एसटीएफ ने जाल बिछाया और अंत में एहसानुल्लाह के साथ सरकार को शाशन के पास पहुंचते ही दबोच लिया। दोनों की गिरफ्तारी को पश्चिम बंगाल में आतंकवाद विरोधी गतिविधियों में बड़ी सफलता माना जा रहा है। पता चला है कि पश्चिम बंगाल के विभिन्न थानों में सरकार और काजी एहसानुल्लाह के खिलाफ कई मामले दर्ज हैं। दोनों लंबे समय से उग्रवाद गतिविधियों में सक्रिय भागीदारी के लिए एसटीएफ द्वारा वांछित थे।

सूत्रों ने बताया कि उनके पास से आतंकवाद से संबंधित कई किताबें, प्रोपेगेंडा पैम्फलेट, डायरी, कंप्यूटर हार्ड डिस्क, पेन ड्राइव, कई मोबाइल फोन और मोबाइल सिम कार्ड प्राप्त हुए हैं। एसटीएफ के अधिकारी विशेषज्ञों की मदद से उनकी जांच और विश्लेषण करेंगे और उनका मानना है कि जब्त किए गए दस्तावेजों से पश्चिम बंगाल में एक्यूआईएस के नेटवर्क के बारे में अतिरिक्त महत्वपूर्ण जानकारी उपलब्ध हो सकती है। पूछताछ में दोनों ने एक्यूआईएस से सक्रिय संबंध होने की बात कबूल की है।

एसटीएफ के अधिकारी फिलहाल उनसे पश्चिम बंगाल में आतंकवादी श्रृंखला या स्लीपर सेल में उनके अन्य सहयोगियों के बारे में पूछताछ कर रहे हैं। दोनों को गुरुवार को बारासात की निचली अदालत में पेश किया जाएगा, जहां एसटीएफ आगे की पूछताछ के लिए उनकी हिरासत की मांग करेगी।

Share:

Next Post

किसानों का 75 घंटे का धरना प्रदर्शन यूपी के लखीमपुर खीरी में शुरू

Thu Aug 18 , 2022
लखीमपुर खीरी । उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में (In UP’s Lakhimpur Khiri) गुरुवार से अपनी लंबित मांगों के लिए (For their Pending Demands) किसानों (Farmers) ने 75 घंटे का घरना प्रदर्शन (75-Hour Dharna Demonstration) शुरू किया (Begins) । राजापुर कृषि-उत्पादन मंडी समिति में यह धरना भारतीय किसान यूनियन-टिकैत (बीकेयू -टिकैत) और संयुक्त किसान मोर्चा […]