मध्‍यप्रदेश

पश्चिम मध्य रेलवे ने लिया 142 समर स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला, यहां देखें पूरा शेड्यूल

भोपाल: पश्चिम मध्य रेल जबलपुर (West Central Railway Jabalpur) ने गर्मियों में यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को कम करने के लिए 142 समर स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला (Decision to run 142 summer special trains) किया है. ये ट्रेन जबलपुर से हरिद्वार और कन्याकुमारी (Jabalpur to Haridwar and Kanyakumari), भोपाल के रानी कमलापति स्टेशन से सहरसा और मैसूर और रीवा से सीएसएमटी (मुंबई) के बीच लिए चलेंगी.

इन सभी ट्रेनों के लिए रिजर्वेशन विंडो खोल दिया गया है. स्पेशल ट्रेनों के ठहराव का विस्तृत समय www.enquiry.indianrail.gov.in या NTES ऐप पर प्राप्त किया सकता है. समर स्पेशल ट्रेनों के संचालन से रेल यात्रियों को भीड़ से निजात मिलेगी. 02191 साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन प्रत्येक बुधवार को 18:55 बजे जबलपुर से प्रस्थान करेगी और अगले दिन 13:20 बजे हरिद्वार पहुंचेगी. यह ट्रेन 17 अप्रैल 2024 से 31 जुलाई 2024 तक चलेगी. इसी तरह 02192 साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन प्रत्येक गुरुवार को 16:20 बजे हरिद्वार से रवाना होगी और अगले दिन 11:15 बजे जबलपुर पहुंचेगी. यह ट्रेन 18 अप्रैल 2024 से 1 अगस्त 2024 तक चलेगी.

इस ट्रेन का कटनी, मैहर, सतना, चित्रकूट, बांदा, भरुआसुमेरपुर, कानपूर सेन्ट्रल, उन्नाव, बलमु, बरेली, मुरादाबाद, नजीबाबाद और लक्सर में हाल्ट होगा. इसमें दो वातानुकूलित-2 टियर, 5 वातानुकूलित -3 टियर, 8 शयनयान श्रेणी और 02 एसएलआरडी कोच रहेंगे. इस ट्रेन के दोनों ओर से 32 फेरे लगेंगे.


02122 साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन प्रत्येक गुरुवार को 16:25 बजे जबलपुर से प्रस्थान करेगी और तीसरे दिन 04:45 बजे कन्याकुमारी पहुंचेगी. यह ट्रेन 18 अप्रैल 2024 से 25 जुलाई 2024 तक चलेगी. इसी तरह 02121 साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन प्रत्येक शनिवार को 19:05 बजे कन्याकुमारी से रवाना होगी और तीसरे दिन 08:40 बजे जबलपुर पहुंचेगी. यह ट्रेन 20 अप्रैल 2024 से 27 अप्रैल 2024 तक चलेगी.

ये दोनों ट्रेनें दो दिशाओं में नैनपुर, बल्लारशाह, विजयवाड़ा, चेन्नई एग्मोर, विल्लुपुरम, तिरुच्चिराप्पल्ली एवं तिरुनेवेली स्टेशन में रुकेंगी. इसमें दो वातानुकूलित -2 टियर, 11 वातानुकूलित इकॉनमी -3 टियर, 5 शयनयान श्रेणी, 2 द्वितीय श्रेणी, 1 एसएलआरडी और 1 जेनरेटर कार होगी.इस ट्रेन के दोनों ओर से 30 फेरे लगेंगे.

01663 साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन प्रत्येक सोमवार को 16:30 बजे रानी कमलापति से रवाना होगी और अगले दिन 15:15 बजे सहरसा पहुंचेगी. यह 22 अप्रैल 2024 से 24 जून 2024 तक चलेगी. इसी तरह 01664 साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन प्रत्येक मंगलवार को 18:30 बजे सहरसा से रवाना होगी और अगले दिन 21:10 बजे रानी कमलापति पहुंचेगी. यह ट्रेन 23 अप्रैल 2024 से 25 जून 2024 तक चलेगी.

इस ट्रेन का नर्मदापुरम, इटारसी, पिपरिया, गाडरवारा, नरसिंहपुर, जबलपुर, कटनी, मैहर, सतना, प्रयागराज छिवकी, मिर्ज़ापुर, पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, बक्सर, आरा, दानापुर, पाटलिपुत्र, हाजीपुर, बरौनी, बेगुसराय, खगड़िया औरि मानसी स्टेशन पर हाल्ट होगा.इसमें चार वातानुकूलित- 2 टियर, 3 वातानुकूलित- 3 टियर, 7 वातानुकूलित इकॉनमी- 3 टियर, 4 शयनयान श्रेणी, 2 द्वितीय श्रेणी और 2 जेनरेटर कार होगी.इस ट्रेन के दोनों ओर से 20 फेरे लगेंगे.

इसी तरह 01662 साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन प्रत्येक गुरुवार को 08:30 बजे रानी कमलापति से रवाना होगी और अगले दिन 22:35 बजे मैसूर पहुंचेगी. यह ट्रेन 18 अप्रैल 2024 से 25 जुलाई 2024 तक चलेगी. इसी तरह 01661 साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन प्रत्येक शनिवार को 07:30 बजे मैसूर से रवाना होगी और अगले दिन 22:30 बजे रानी कमलापति पहुंचेगी. यह ट्रेन 20 अप्रैल 2024 से 27 जुलाई 2024 तक चलेगी.

इस ट्रेन का नर्मदापुरम, इटारसी, हरदा, खंडवा, भुसावल, मनमाड, कोपरगांव, बेलापुर, अहमदनगर, दौंड जंक्शन, कुर्दुवाडी, सोलापुर, होटगी, इंडी रोड, बीजापुर, बगेवादी रोड, अलमाटी, बागलकोट, बादामी, हुबली, कराजगी, हावेरी, रानीबेन्नूर, दावणगेरे, चिकजाजुर, बिरूर, अरसीकेरे, तुमकुर, यशवंतपुर, बैंगलोर शहर, केंगेरी, रामानगरम और मांड्या स्टेशन पर ठहराव होगा.इस ट्रेन में चार वातानुकूलित -2 टियर, 3 वातानुकूलित-3 टियर, 7 वातानुकूलित इकॉनमी-3 टियर, 4 शयनयान श्रेणी, 2 द्वितीय श्रेणी और 2 जेनरेटर कार होगी.इस ट्रेन के दोनों ओर से 30 फेरे लगेंगे.

02185 साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन प्रत्येक रविवार को 16:00 बजे रीवा से रवाना होगी और अगले दिन 12:20 बजे सीएसएमटी पहुंचेगी. यह ट्रेन 21 अप्रैल 2024 से 28 जुलाई 2024 तक चलेगी. इसी तरह 02186 साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन प्रत्येक सोमवार को 13:30 बजे सीएसएमटी से रवाना होगी और अगले दिन 11:50 बजे रीवा पहुंचेगी. यह ट्रेन 22 अप्रैल 2024 से 29 जुलाई 2024 तक चलेगी.

इस ट्रेन का सतना, मैहर, कटनी, जबलपुर, नरसिंहपुर, गाडरवारा, पिपरिया, इटारसी, हरदा, खण्डवा, भुसावल, मनमाड़, नासिक रोड एवं कल्याण स्टेशन पर हाल्ट होगा.इसमें एक वातानुकूलित प्रथम सह 2 टियर, एक वातानुकूलित -2 टियर, 5 वातानुकूलित -3 टियर, 11 शयनयान श्रेणी, 4 द्वितीय श्रेणी और 2 एसएलआरडी कोच रहेगा. इस ट्रेन के दोनों ओर से 30 फेरे लगेंगे.

Share:

Next Post

इंदौर नगरीय पुलिस जोन-1 को मिलीं बड़ी सफलता, सुपारी के कट्टों में छुपाकर ले जाई जा रही 300 पेटी अवैध शराब पकड़ाई

Wed Apr 17 , 2024
सुपारी के कट्टों की आड़ में भारी मात्रा में अवैध शराब का परिवहन करने वाला आयशर वाहन आया पुलिस की गिरफ्त में पुलिस द्वारा लगभग 20 लाख रूपयें कीमत की 300 पेटी अवैध शराब जप्त कर, प्रयुक्त आयशर वाहन एवं 123 कट्टे सुपारी (इस प्रकार कुल 52 लाख 76 हजार रूपये का मश्रुका) को किया […]