खेल

भारत के खिलाफ टी-20 श्रृंखला के लिए वेस्टइंडीज की टीम घोषित, होप, थॉमस की वापसी

पोर्ट ऑफ स्पेन (port of Spain)। क्रिकेट वेस्टइंडीज (सीडब्ल्यूआई) (Cricket West Indies – CWI) ने भारत (India) के खिलाफ तीन अगस्त से शुरु हो रहे पांच मैचों की टी-20 श्रृंखला (five-match T20 series) के लिए राष्ट्रीय टीम की घोषणा (National team announcement) कर दी है। टीम में विकेटकीपर-बल्लेबाज और वनडे टीम के कप्तान, शाई होप की वापसी हुई है।

शाई होप के अलावा तेज गेंदबाज ओशाने थॉमस की भी इस प्रारूप में वापसी हुई है। थॉमस ने इस प्रारूप में अपना आखिरी मैच दिसंबर 2021 में पाकिस्तान में खेला था जबकि होप ने अपना आखिरी मैच फरवरी 2022 में भारत में खेला था।


वेस्टइंडीज सीनियर चयन पैनल के मुख्य चयनकर्ता डॉ डेसमंड हेन्स ने कहा, “टीम का चयन अगले आईसीसी पुरुष टी20 विश्व कप को ध्यान में रखकर किया गया है। हम विभिन्न योजनाओं पर विचार कर रहे हैं और सही संयोजन ढूंढने का प्रयास कर रहे हैं। जैसे हम तैयारी करते हैं; हम एक ऐसी इकाई बनाने पर विचार कर रहे हैं जिसके बारे में हमारा मानना है कि यह तब काम कर सकती है जब हम एक वर्ष से कम समय में वैश्विक कार्यक्रम की मेजबानी करेंगे। हमारे लाइन-अप में कुछ मैच विजेता खिलाड़ी हैं और हम गुरुवार से यहां त्रिनिदाद में शुरुआत करते हुए सही तरह की तैयारी करने की कोशिश करेंगे।”

उन्होंने कहा, “हमारे पास अन्य खिलाड़ी भी हैं जिन पर भविष्य में विचार किया जा सकता है, अगले महीने कैरेबियन प्रीमियर लीग शुरू होने के साथ अन्य खिलाड़ी भी विचार में आएंगे।”

टीम की कप्तानी रोवमैन पॉवेल करेंगे और सलामी बल्लेबाज काइल मेयर्स उप-कप्तान होंगे। टीम में जेसन होल्डर और निकोलस पूरन जैसे वरिष्ठ खिलाड़ी भी शामिल हैं।

ब्रायन लारा क्रिकेट अकादमी गुरुवार को उद्घाटन मैच की मेजबानी करेगी। इसके बाद टीमें 6 अगस्त और 8 अगस्त को दूसरे और तीसरे मैच के लिए गुयाना नेशनल स्टेडियम में जाएंगी। इसके बाद चौथा और पांचवां मैच क्रमशः 12 अगस्त और 13 अगस्त को ब्रोवार्ड काउंटी स्टेडियम, लॉडरहिल, फ्लोरिडा में खेला जाएगा। सभी मैच स्थानीय समयानुसार सुबह 10:30 बजे (भारतीय समयानुसार रात 8 बजे) शुरू होंगे।

टी-20 श्रृंखला के लिए वेस्टइंडीज की टीम इस प्रकार है:
रोवमैन पॉवेल (कप्तान), काइल मेयर्स (उप-कप्तान), जॉनसन चार्ल्स, रोस्टन चेज़, शिमरोन हेटमायर, जेसन होल्डर, शाई होप, अकील होसेन, अल्ज़ारी जोसेफ, ब्रैंडन किंग, ओबेड मैककॉय, निकोलस पूरन, रोमारियो शेफर्ड, ओडियन स्मिथ, ओशाने थॉमस।

Share:

Next Post

Ind vs WI, 3rd ODI: ईशान ने जड़ा लगातार तीसरा अर्धशतक, हार्दिक-गिल और संजू का बल्ला भी चला

Wed Aug 2 , 2023
नई दिल्ली (New Delhi)। भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन (wicketkeeper batsman Ishan Kishan) ने अपना शानदार फॉर्म जारी रखा। उन्होंने वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम (West Indies cricket team) के खिलाफ ब्रायन लारा स्टेडियम में खेले जा रहे सीरीज के तीसरे वनडे में अर्धशतक (77) लगाया।खास बात यह है कि यह […]