टेक्‍नोलॉजी विदेश व्‍यापार

Amazon में WFM खत्म, अब ऑफिस जाकर करना होगा काम

नई दिल्‍ली (New Delhi) । वैश्विक महामारी कोरोना (Corona) के चलते कई बड़ी कंपनियों ने अपने कर्मचारियों को घर पर ही करने करने का ऐलान किया था लेकिन अब धीरे-धीरे कोरोना का असर कम हो गया तो WFM को खत्‍म कर दिया गया है। जिसमें प्रमुख रूप से दुनिया के दिग्गज ई-कॉमर्स कंपनी अमेजन (Amazon ) भी है। जिसने अपने एक मेल भेज कर्मचारियों को हफ्ते में कम से कम तीन दिन ऑफिस आकर काम करने को कहा है, हालांकि ग्राहक सेवा और सेल्स से जुड़े कर्मचारी अभी भी वर्क फ्रॉम होम रहकर कार्य कर सकते हैं।





जानकारी के लिए बता दें कि कंपनी के चीफ एग्जीक्यूटिव एंडी जेसी ने एक ब्लॉग पोस्ट में लिखा कि ये फैसला पिछले हफ्ते हुई मीटिंग में लिया गया है। इस कदम से सीखना और सहयोग करना आसान हो जाएगा।

आगे कहा कि इस बदलाव से पगेट साउंड, वर्जीनिया, नैशविले और दुनिया भर के दर्जनों शहरों में मौजूद हमारे ऑफिस में कर्मचारियों के आने से आसपास स्थित हजारों छोटे बिजनेस को लाभ होगा। अमेजन ने बताया कि ग्राहक सेवा और सेल्स से जुड़े कर्मचारी अभी भी वर्क फ्रॉम होम रहकर कार्य कर सकते हैं। बाकी के सभी कर्मचारियों को ऑफिस आकर काम करना होगा।

इस साल जनवरी में अमेजन ने अमेरिक, कनाडा और कोस्टा रिका में नौकरियों में छंटनी का एलान किया था। रॉयटर्स के मुताबिक, इस छंटनी में 18,000 कर्मचारियों को नौकरी से निकाला गया था।

Share:

Next Post

बार-बार आती है उबासी? तो हो जाएं सावधान, इन गंभीर बीमारी का हो सकता है संकेत

Sun Feb 19 , 2023
नई दिल्ली (New Delhi) । अक्सर थकान (Tiredness) महसूस होने या नींद आने पर लोग उबासी लेते हैं. उबासी लेना पूरी तरह से नॉर्मल होता है और हर व्यक्ति दिनभर में 5 से 19 बार उबासी लेता है. हालांकि, स्लीप फाउंडेशन के मुताबिक, ऐसे बहुत से लोग हैं जो दिनभर में 10 बार से ज्यादा […]