मनोरंजन

प्रियंका चौपड़ा ने क्या रखा अपनी बेटी का नाम? जन्म के तीन महीने बाद खुला राज

नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्ट्रेस (bollywood actress) प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) की बेटी का इसी साल जनवरी में जन्म हुआ है. सरोगेरी से जरिए प्रियंका और निक जोनस (Nick Jonas) नन्ही राजकुमारी के पेरेंट्स बने हैं. प्रियंका ने अभी तक अपनी बेटी की झलक दुनिया को नहीं दिखाई है. ना ही उनकी बेटी का नाम रिवील हुआ है, लेकिन अब एक्ट्रेस की बेटी के नाम को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है।

प्रियंका की बेटी के नाम का खुलासा
प्रियंका और निक की बेटी के नाम से सस्पेंस उठ गया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, प्रियंका ने काफी सोच विचार के बाद अपनी बेटी का नाम तय कर लिया है. TMZ की रिपोर्ट के मुताबिक, प्रियंका और निक की बेटी का नाम मालती मैरी चौपड़ा जोनस (Malti Marie Chopra Jonas) है. TMZ ने प्रियंका की बेटी का बर्थ सर्टिफिकेट मिलने का दावा किया है। इस सर्टिफिकेट के मुताबिक, प्रियंका की बेटी मालती का जन्म 15 जनवरी को कैलिफोर्निया के San Diego में रात 8 बजे के बाद हुआ था।


अभी तक कपल की तरफ से बेटी के नाम को लेकर पुष्टि नहीं की गई है. वैसे पिछली एक रिपोर्ट में कहा गया था कि प्रियंका अपनी बेटी का नाम निक और अपने कल्चर को ध्यान में रखते हुए रखेंगी. ये नाम दोनों के कल्चर का मिक्स होगा, क्योंकि प्रियंका (Priyanka Chopra) और निक दोनों ही अपने रूट्स से काफी जुड़े हुए हैं. प्रियंका और निक की बेटी का जो नाम सामने आया है, उसमें साफ तौर पर दोनों के कल्चर का रिप्रेजेंटेशन देखने को मिलता है।

सरोगेसी के जरिए मां बनी हैं प्रियंका
प्रियंका (Priyanka Chopra) और निक ने इस साल 21 जनवरी को पेरेंट्स बनने का ऐलान किया था. इस गुडन्यूज के साथ प्रियंका और निक ने सभी को सरप्राइज कर दिया था. किसी को भनक भी नहीं लगी थी कि प्रियंका बेबी प्लान कर रही हैं. सरोगेसी के जरिए एक्ट्रेस मां बनने का फैसला लेंगी इसकी भी किसी ने कल्पना नहीं की थी. खैर, किसी भी जरिए से क्यों ना हो, खुशी की बात ये है कि एक्ट्रेस एक खूबसूरत बेटी की मां हैं. मदर ड्यूटी को प्रियंका काफी गंभीरता से निभा रही हैं. वे अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ, दोनों में उम्दा बैलेंस बनाकर चल रही हैं. प्रियंका मदरहुड पीरियड को जमकर एंजॉय कर रही हैं।

Share:

Next Post

भूमाफियाओं के खिलाफ शहर में तीन बार मुहिम चली हर बार मद्दा आरोपी बना, लेकिन पकड़ाया नहीं

Thu Apr 21 , 2022
भूमाफियाओं के खिलाफ शहर में तीन बार मुहिम चली हर बार मद्दा आरोपी बना, लेकिन पकड़ाया नहीं इंदौर। शहर में पंद्रह सालों में पुलिस-प्रशासन (Police-administration) ने जमीन (land) के जादूगर (magicians) भूमाफियाओं (land mafia) के खिलाफ तीन बार मुहिम (campaign) चलाई और कई को गिरफ्तार (arrest) किया तो कई पीडि़तों (victims) को प्लॉट (plot) दिलवाए, […]