बड़ी खबर मध्‍यप्रदेश

MP के पूर्व CM दिग्विजय सिंह का क्या है मिशन 400? बैलेट पेपर से चुनाव को लेकर बनाया ये प्लान

इंदौर: एक तरह जहां बीजेपी (BJP) मिशन 400 में जुटी है. वहीं, दूसरी तरफ राजगढ़ लोकसभा सीट (Rajgarh Lok Sabha Seat) से चुनाव लड़ रहे मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह (Digvijay Singh) भी मिशन 400 में जुट गए हैं. आखिर क्या है दिग्विजय सिंह का मिशन 400? इंडिया गठबंधन बीजेपी को चुनौती दे रहा है, मगर दूसरी तरफ ईवीएम (EVM) का मुद्दा भी गर्म है. पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह लगातार ईवीएम पर सवाल उठाते आए हैं. ऐसे में अब वो अपने गढ़ यानि राजगढ़ से चुनाव लड़ रहे है. दिग्विजय सिंह ने ईवीएम का तोड़ निकाला है.

दिग्विजय सिंह का कहना है कि नियम के अनुसार अगर 384 उम्मीदवार एक सीट पर हो जाते हैं तो फिर चुनाव बैलेट पेपर से होगा. दिग्विजय सिंह अब इस पर गंभीरता से काम भी कर रहे हैं. दिग्विजय सिंह ने कहा पहले ये प्रक्रिया आसान थी. महज 64 प्रत्याशी पर ही बैलेट पेपर से चुनाव हो जाता था, मगर अब इसे भी कठिन बना दिया गया. आखिर बीजेपी को ईवीएम से इतना प्रेम क्यों है?


राजगढ़ सीट से नामांकन दाखिल करने तैयार कई नेता

दिग्विजय सिंह की एक अपील पर उनके समर्थक ही नहीं, बल्कि भोपाल में बैठे कांग्रेस के प्रवक्ता भी राजगढ़ से नामांकन दाखिल करने के लिए तैयार हैं. कोई कह रहा है की राजा साहब के लिए तो जान दे सकते हैं, नामांकन दाखिल करना तो छोटी चीज है तो किसी ने कहा दिग्विजय सिंह ने पार्टी के लिए हम कार्यकर्ताओं के लिए इतना सब कुछ किया है. अगर आज उन्हें हमारी जरूरत है तो हम इतना नहीं करेंगे. हम जरूर नामांकन दाखिल करेंगे.

कांग्रेस के प्रवक्ता मिथुन सिंह अहिरवार, अवनीश बुंदेला, कांग्रेस नेता बृजभूषण नाथ, राहुल सिंह राठौड़ सहित राजगढ़ से कई कार्यकर्ताओं ने भी कहा कि वे नामांकन दाखिल करेंगे.

दिग्विजय सिंह को देना होगा खर्च का हिसाब: पूर्व मुख्य चुनाव आयुक्त

इस पूरे मामले पर पूर्व मुख्य चुनाव आयुक्त ओम प्रकाश रावत का कहना है कि यदि ऐसा होता है तो चुनावी प्रक्रिया काफी लंबी होगी. बड़ी से बुक बनानी होगी. दिग्विजय सिंह पहले ही ये ऐलान कर चुके हैं कि 400 प्रत्याशी के नामांकन वो दाखिल करवा रहे हैं तो फिर इसके खर्च का जवाब भी उन्हें ही देना होगा. 25 हजार रुपए एक व्यक्ति को नामांकन दाखिल करने में लगते है तो एक करोड़ रु इसका खर्च आता है. राजनेताओं को भी ऐसे फैसले पर विचार करना चाहिए. हलाकि चुनाव आयोग तो अपना काम करेगा ही. इस बार राजगढ़ में मुकाबला टक्कर का नजर आ रहा है. दिग्विजय सिंह बीजेपी के लिए चुनौती बने हुए हैं फिलहाल चुनाव जीतने के लिए दिग्विजय मिशन 400 में लगे हुए हैं.

Share:

Next Post

जब-जब कमजोर सरकार आई आतंकवाद ने पैर पसारे : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

Thu Apr 11 , 2024
ऋषिकेश । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने कहा कि जब-जब कमजोर सरकार आई (Whenever Weak Government Came) आतंकवाद ने पैर पसारे (Terrorism Spread) । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को ऋषिकेश में चुनावी बिगुल फूंकते हुए कहा कि जब-जब देश में कमजोर और अस्थिर सरकार रही है, तब-तब दुश्मनों ने फायदा उठाया […]