भोपाल: भारत-पाकिस्तान के बीच सीजफायर का क्रेडिट अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ले रहे हैं. वह यहां तक बोल गए कि अगर दोनों देश युद्ध नहीं रोकते तो वे ट्रेड यानी व्यापार रोक देते. उनके इस बयान को लेकर हर कोई हैरान है. इस बीच कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने केंद्र की सरकार और अमेरिकी राष्ट्रपति की टिप्पणी पर सवाल खड़ा किया है.
दिग्विजय सिंह ने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘US के राष्ट्रपति ट्रंप कहते हैं यदि पाकिस्तान व भारत युद्ध नहीं रोकते हैं तो US दोनों देशों से ट्रेड रोक देगा. मोदी जी कहते हैं जब तक आतंकवाद है तब तक बातचीत नहीं और नो ट्रेड. अब आप बताएं आतंकवाद और ट्रेड का क्या संबंध है? क्या US राष्ट्रपति पाकिस्तान को आतंकवादियों को संरक्षण देने से रोकने की यही धमकी नहीं दे सकते, “ट्रेड रोक देंगे?”‘
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved