बड़ी खबर व्‍यापार

एक साल में WhatsApp ने 2.38 करोड़ खातों को किया बैन, हो रहा था आपराधिक इस्तेमाल

नई दिल्ली। 50 करोड़ से ज्यादा भारतीय (more than 50 crore Indians) व्हाट्सएप (WhatsApp) इस्तेमाल करते हैं। 2011 की जनगणना के लिहाज से देखें तो 108 करोड़ की वयस्क आबादी में से हर दूसरा भारतीय व्हाट्सएप पर है। इनमें से बहुत से लोग इसका आपराधिक इस्तेमाल (criminal use) कर रहे हैं। इसे रोकने के प्रयासों के तहत बीते एक वर्ष में भारत (India) में व्हाट्सएप ने 2.38 करोड़ खातों पर प्रतिबंध (Ban on 2.38 crore accounts) लगाया है। सबसे ज्यादा 30,27,000 खाते जुलाई 2021 में बैन किए गए थे।

इन वजहों से लगता है बैन
साइबर मामलों के जानकार और साइब्रोटेक के अध्यक्ष अनुज अग्रवाल कहते हैं, कोई उपयोगकर्ता अश्लीलता, मानहानि से जुड़े, धमकाने, डराने, नफरत फैलाने या हिंसा को उकसाने वाली सामग्री साझा करता है और किसी से शिकायत मिलती है तो व्हाट्सएप खाता प्रतिबंधित हो जाता है।


समाज की खौफनाक सच्चाई बताते हैं आंकड़े
इन आंकड़ों से बेहद चिंताजनक बात यह सामने आती है कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल अपराधियों से संपर्क, हत्या, दुष्कर्म और अश्लीलता के लिए खुलेआम हो रहा है। एक सर्वे के मुताबिक, 10 में से 4 व्हाट्एप उपयोगकर्ताओं के पास नियमित तौर पर अश्लील फोटो या वीडियो पहुंचते हैं। यानी मोटे तौर पर 40 फीसदी व्हाट्सएप उपयोगकर्ता प्रत्यक्ष या परोक्ष रूप से अश्लीलता, हिंसा भड़काने, अफवाह फैलाने जैसे अपराध कर रहे हैं।

फेसबुक ने भी हटाए हिंसक पोस्ट
व्हाट्सएप, फेसबुक व इंस्टाग्राम का स्वामित्व रखने वाली कंपनी मेटा की रिपोर्ट के मुताबिक, फेसबुक ने 2022 की पहली तिमाही में हिंसा और उकसावे वाली सामग्री से जुड़े 2.17 करोड़ पोस्ट के खिलाफ कार्रवाई की। 1.8 अरब फर्जी जानकारियां हटाईं। इंस्टाग्राम ने नशे को बढ़ावा देने वाली 18 लाख पोस्ट हटाईं।

Share:

Next Post

अमरनाथ यात्राः अब श्रद्धालु घर बैठे कर सकेंगे बाबा बर्फानी के दर्शन और पूजा

Sun Jul 3 , 2022
जम्मू। अब श्रद्धालु घर बैठे बाबा बर्फानी (Baba Barfani) के दर्शन, पूजा और हवन कर सकेंगे। श्री अमरनाथ श्राइन बोर्ड (Amarnath Shrine Board) ने भक्तों की सहूलियत और बेहतर अनुभव देने के लिए ऑनलाइन व्यवस्था (online system) की है। भक्तजन ऑनलाइन प्रसाद (online offerings) भी मंगवा सकेंगे। पवित्र गुफा में पुजारी इसे भक्त के नाम […]