बड़ी खबर

अमरनाथ यात्राः अब श्रद्धालु घर बैठे कर सकेंगे बाबा बर्फानी के दर्शन और पूजा

जम्मू। अब श्रद्धालु घर बैठे बाबा बर्फानी (Baba Barfani) के दर्शन, पूजा और हवन कर सकेंगे। श्री अमरनाथ श्राइन बोर्ड (Amarnath Shrine Board) ने भक्तों की सहूलियत और बेहतर अनुभव देने के लिए ऑनलाइन व्यवस्था (online system) की है। भक्तजन ऑनलाइन प्रसाद (online offerings) भी मंगवा सकेंगे। पवित्र गुफा में पुजारी इसे भक्त के नाम से चढ़ाएंगे। भोलेनाथ का प्रसाद (Bholenath’s Prasad) भक्तों के घर-द्वार तक पहुंच जाएगा।


सीईओ नितीश्वर कुमार ने बताया कि ऑनलाइन सेवाओं का बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट से संबंधित एप्लिकेशन से लिंक करके लाभ लिया जा सकता है। भक्त 1100 रुपये देकर वर्चुअल पूजा में शामिल हो सकते हैं। इसी तरह 1100 रुपये में प्रसाद बुकिंग में श्री अमरनाथ जी का पांच ग्राम का चांदी का सिक्का, 2100 रुपये में प्रसाद बुकिंग में 10 ग्राम चांदी का सिक्का और 5100 रुपये में विशेष हवन या प्रसाद व वर्चुअल पूजा का कंबिनेशन मिलेगा।

पूजा या हवन पुजारी द्वारा पवित्र गुफा में वैदिक मंत्रों, श्लोकों के जाप के साथ भक्त के नाम और गोत्र का उच्चारण करके किया जाएगा। उपलब्ध प्रौद्योगिकी और डिजिटलीकरण के उपयोग को बढ़ाते हुए भक्त को जियो मीट एप के माध्यम से एक वर्चुअल ऑनलाइन रूम में भेजा जाएगा, जिसमें वह भगवान शिव की विशेष पूजा और दर्शन कर सकते हैं। इसके साथ 48 घंटे के भीतर प्रसाद को डाक विभाग के माध्यम से भक्त के घर तक पहुंचा दिया जाएगा।

बुकिंग के बाद बोर्ड पंजीकृत मोबाइल नंबर, ई-मेल आईडी पर लिंक और तारीख/समय साझा करेगा। इस पोर्टल को श्री अमरनाथ श्राइन बोर्ड द्वारा राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र जम्मू-कश्मीर की मदद से विकसित किया गया है।

Share:

Next Post

मस्क-बेजोस समेत कई Billionaires की संपत्ति में भारी गिरावट, जुकरबर्ग की दौलत हुई आधी

Sun Jul 3 , 2022
वाशिंगटन। कोरोनाकाल (corona period) के बाद आई मंदी (slowness) ने सभी पर असर छोड़ा है। विश्व के सबसे अमीर (world’s richest) एलन मस्क (elon musk) की दौलत करीब 62 अरब डॉलर कम हुई है तो जेफ बेजोस (Jeff Bezos) की संपत्ति में लगभग 63 अरब डॉलर की गिरावट देखी गई। ब्लूमबर्ग के मुताबिक, मार्क जुकरबर्ग […]