टेक्‍नोलॉजी

WhatsApp जल्‍द लेकर आ रहा कमाल का फीचर, बदल जाएगा प्रोफाइल फोटो का अंदाज

नई दिल्ली। WhatsApp यूजर्स के एक्सपीरिएंस को बढ़ाने के लिए कई नए फीचर्स पर काम कर रहा है. इसमें से एक फीचर प्रोफाइल पिक्चर के लिए “Avatar” का भी है. ये फीचर दुनियाभर के Android, iOS और डेस्कटॉप यूजर्स के लिए जारी किया जाएगा.

इसको लेकर वॉट्सऐप के नए फीचर्स पर नजर रखने वाली साइट WABetaInfo ने रिपोर्ट किया है. रिपोर्ट में बताया गया है कि मेटा का ये इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप जल्द अवतार फीचर को सभी वॉट्सऐप यूजर्स के लिए जारी कर सकता है.



इससे यूजर का ओवरऑल एक्सपीरिएंस बढ़ेगा. इस फीचर को फिलहाल Android, iOS और डेस्कटॉप के बीटा यूजर्स के लिए स्पॉट किया गया है. माना जा रहा है कि जल्द इसे ऑफिशियली भी लॉन्च किया जाएगा. यहां पर आपको इस फीचर के बारे में डिटेल्स से बता रहे हैं.

क्या है WhatsApp अवतार फीचर?
रिपोर्ट के अनुसार, WhatsApp का ये फीचर यूजर्स को प्रोफाइल इमेज के लिए पर्सनलाइज्ड अवतार सेट करने में मदद करेगा. हालांकि, ये फीचर फिलहाल डेवलपमेंट स्टेज में ही है. इस वजह से माना जा सकता है कि WhatsApp बीटा के एंड्रॉयड, iOS और डेस्कटॉप यूजर्स के लिए फ्यूचर अपडेट के साथ इसे जारी कर दिया जाएगा.

इसको लेकर साइट की ओर से कुछ स्क्रीनशॉट्स भी शेयर किए गए हैं. ये स्क्रीनशॉट्स वॉट्सऐप एंड्रॉयड बीटा वर्जन से लिए गए हैं. इसमें ये भी बताया गया है कि यूजर्स किस तरह अवतार को सेलेक्ट करके कस्टमाइज कर सकते हैं.

इसमें बैकड्रॉप कलर और दूसरी चीजों का भी सेलेक्ट करने का ऑप्शन दिया जाएगा. इस फीचर को लेकर कंपनी ने कोई स्पेसिफिक डिटेल्स नहीं शेयर की है. इसके ऑफिशियल लॉन्च के लिए हमें थोड़ा इंतजार करना पड़ सकता है.

Share:

Next Post

बसवराज बोम्मई CM रहेंगे या नहीं ? समुदाय आधारित बैलेंस पर टिकी कुर्सी

Sat Aug 20 , 2022
बेंगलुरू । कर्नाटक (Karnataka) के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई (Chief Minister Basavaraj Bommai) सीएम की कुर्सी पर रहेंगे या नहीं इसको लेकर अब भी अगर-मगर का दौर जारी है। एक तरफ जहां अनुमान लगाया जा रहा है कि चुनाव (Election) के लिए केवल 8 महीने बाकी रहते उन्हें रिप्लेस नहीं किया जाएगा। वहीं दूसरी तरफ इस […]