टेक्‍नोलॉजी

WhatsApp का बड़ा एक्‍शन, एक झटके में बंद किए 37 लाख से ज्यादा भारतीय अकाउंट

नई दिल्ली । इंस्टैंट मैसेजिंग एप व्हाट्सएप (WhatsApp ) ने एक महीने में ही 37 लाख से ज्यादा भारतीय अकाउंट्स को बंद कर दिया है। यह अकाउंट (account) एक नवंबर से 30 नवंबर के बीच बंद किए गए हैं। इन अकाउंट्स को यूजर्स की शिकायत के आधार पर बैन किया गया है। इनमें से 10 लाख अकाउंट्स ऐसे थे जो भारतीय यूजर्स (Indian users) द्वारा फ्लैग किए गए थे। बता दें कि इससे पहले अक्तूबर में सोशल मीडिया कंपनी ने देश में 23 लाख से ज्यादा अकाउंट्स को बैन किया था। आईटी अधिनियम 2021 की मासिक रिपोर्ट (monthly report) में व्हाट्सएप ने यह जानकारी दी है।

कंपनी ने कहा कि नवंबर में व्हाट्सएप पर 946 शिकायतें यूजर्स की ओर से मिलीं थीं, जिसमें से 830 अकाउंट्स को बैन करने की अपील की गई थी। कंपनी के अनुसार प्लेटफॉर्म को सुरक्षित बनाए रखने और यूजर्स को स्पैम, फिशिंग आदि हमलों से सुरक्षित रखने के लिए इन अकाउंट्स को बैन किया गया है। पिछले महीने कंपनी ने कहा था कि वह यूजर्स की सेफ्टी के लिए लगातार काम कर रही है। कंपनी अब आर्टिफिशयल इंटेलिजेंस, स्टेट ऑफ द आर्ट टेक्नोलॉजी, डाटा साइंटिस्ट और एक्सपर्ट्स और प्रोसेस में भी इन्वेस्ट कर रही है।


आईटी अधिनियम 2021 के तहत हुई कार्रवाई
दरअसल, इन अकाउंट्स को नए आईटी नियम के तहत यूजर्स की सेफ्टी को ध्यान में रखते हुए बैन किया गया है। बता दें कि आईटी अधिनियम 2021 के तहत हर महीने 50 लाख से ज्यादा यूजर्स वाले सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को आईटी मंत्रालय में एक यूजर सेफ्टी रिपोर्ट पेश करनी होती है।

अक्तूबर में 23 लाख से ज्यादा अकाउंट हुए थे बैन
व्हाट्सएप ने अक्तूबर में 23 लाख से ज्यादा भारतीय अकाउंट को बंद कर दिया था। यह अकाउंट एक अक्तूबर से 31 अक्तूबर के बीच बंद किए गए थे। इन अकाउंट्स को यूजर्स की शिकायत के आधार पर बैन किया गया था। कंपनी के अनुसार उन्हें 701 ग्रीवेंस शिकायतें मिली थीं, जिनमें से 34 अकाउंट्स पर कार्रवाई की गई। वहीं 23 लाख अकाउंट्स में 8,11,000 अकाउंट्स को यूजर्स की शिकायत से पहले ही बैन किया गया था।

ऐसे करें किसी अकाउंट की रिपोर्ट
अगर किसी ने व्हाट्सएप पर आपके साथ अभद्रता की है तो आप उसके अकाउंट्स को रिपोर्ट कर सकते हैं। इसके अलावा आप किसी यूजर को आसानी से व्हाट्सएप पर ब्लॉक भी कर सकते हैं। रिपोर्ट के लिए कुछ मौकों पर यूजर्स को बतौर सबूत स्क्रीनशॉट भी शेयर करना पड़ता है। जब आप किसी यूजर को प्लेटफॉर्म पर ब्लॉक और रिपोर्ट करते हैं, तो व्हाट्सएप आपके चैट के आखिरी पांच मैसेज मांगता है। वहीं, अगर आप किसी यूजर को ब्लॉक नहीं बल्कि सिर्फ रिपोर्ट करना चाहते हैं, तो सेंडर के मैसेज पर लॉन्ग प्रेस करें और फिर तीन डॉट पर क्लिक करें। इस तरह से आपको रिपोर्ट का ऑप्शन मिल जाएगा।

नई दिल्ली । इंस्टैंट मैसेजिंग एप व्हाट्सएप (WhatsApp ) ने एक महीने में ही 37 लाख से ज्यादा भारतीय अकाउंट्स को बंद कर दिया है। यह अकाउंट (account) एक नवंबर से 30 नवंबर के बीच बंद किए गए हैं। इन अकाउंट्स को यूजर्स की शिकायत के आधार पर बैन किया गया है। इनमें से 10 लाख अकाउंट्स ऐसे थे जो भारतीय यूजर्स (Indian users) द्वारा फ्लैग किए गए थे। बता दें कि इससे पहले अक्तूबर में सोशल मीडिया कंपनी ने देश में 23 लाख से ज्यादा अकाउंट्स को बैन किया था। आईटी अधिनियम 2021 की मासिक रिपोर्ट (monthly report) में व्हाट्सएप ने यह जानकारी दी है।

कंपनी ने कहा कि नवंबर में व्हाट्सएप पर 946 शिकायतें यूजर्स की ओर से मिलीं थीं, जिसमें से 830 अकाउंट्स को बैन करने की अपील की गई थी। कंपनी के अनुसार प्लेटफॉर्म को सुरक्षित बनाए रखने और यूजर्स को स्पैम, फिशिंग आदि हमलों से सुरक्षित रखने के लिए इन अकाउंट्स को बैन किया गया है। पिछले महीने कंपनी ने कहा था कि वह यूजर्स की सेफ्टी के लिए लगातार काम कर रही है। कंपनी अब आर्टिफिशयल इंटेलिजेंस, स्टेट ऑफ द आर्ट टेक्नोलॉजी, डाटा साइंटिस्ट और एक्सपर्ट्स और प्रोसेस में भी इन्वेस्ट कर रही है।

आईटी अधिनियम 2021 के तहत हुई कार्रवाई
दरअसल, इन अकाउंट्स को नए आईटी नियम के तहत यूजर्स की सेफ्टी को ध्यान में रखते हुए बैन किया गया है। बता दें कि आईटी अधिनियम 2021 के तहत हर महीने 50 लाख से ज्यादा यूजर्स वाले सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को आईटी मंत्रालय में एक यूजर सेफ्टी रिपोर्ट पेश करनी होती है।

अक्तूबर में 23 लाख से ज्यादा अकाउंट हुए थे बैन
व्हाट्सएप ने अक्तूबर में 23 लाख से ज्यादा भारतीय अकाउंट को बंद कर दिया था। यह अकाउंट एक अक्तूबर से 31 अक्तूबर के बीच बंद किए गए थे। इन अकाउंट्स को यूजर्स की शिकायत के आधार पर बैन किया गया था। कंपनी के अनुसार उन्हें 701 ग्रीवेंस शिकायतें मिली थीं, जिनमें से 34 अकाउंट्स पर कार्रवाई की गई। वहीं 23 लाख अकाउंट्स में 8,11,000 अकाउंट्स को यूजर्स की शिकायत से पहले ही बैन किया गया था।

ऐसे करें किसी अकाउंट की रिपोर्ट
अगर किसी ने व्हाट्सएप पर आपके साथ अभद्रता की है तो आप उसके अकाउंट्स को रिपोर्ट कर सकते हैं। इसके अलावा आप किसी यूजर को आसानी से व्हाट्सएप पर ब्लॉक भी कर सकते हैं। रिपोर्ट के लिए कुछ मौकों पर यूजर्स को बतौर सबूत स्क्रीनशॉट भी शेयर करना पड़ता है। जब आप किसी यूजर को प्लेटफॉर्म पर ब्लॉक और रिपोर्ट करते हैं, तो व्हाट्सएप आपके चैट के आखिरी पांच मैसेज मांगता है। वहीं, अगर आप किसी यूजर को ब्लॉक नहीं बल्कि सिर्फ रिपोर्ट करना चाहते हैं, तो सेंडर के मैसेज पर लॉन्ग प्रेस करें और फिर तीन डॉट पर क्लिक करें। इस तरह से आपको रिपोर्ट का ऑप्शन मिल जाएगा।

Share:

Next Post

चीन वाले कोरोना वैरिएंट का भारत में भी दिख रहा असर, छींक-सिरदर्द जैसे ये हैं 16 लक्षण

Thu Dec 22 , 2022
नई दिल्‍ली । कोविड-19 (COVID-19) के बढ़ते हुए मामलों ने एक बार फिर दुनिया की चिंता बढ़ा दी है. कोरोना से लोगों को थोड़ी राहत मिली ही थी कि फिर से चीन (China), जापान (Japan), अर्जेंटीना (Argentina), दक्षिण कोरिया (South Korea), अमेरिका (USA) और ब्राजील (Brazil) जैसे देशों में केस बढ़ने शुरू हो गए हैं. […]