उज्‍जैन न्यूज़ (Ujjain News) मध्‍यप्रदेश

मंडी में गेहूँ की आवक रह गई नाम मात्र की.. पुराना सोयाबीन भी अब कम आ रहा

उज्जैन। मंडी में इन दिनों गेहूँ की आवक बेहद कम हो रही है। पुराने सोयाबीन की आवक भी नाम मात्र की रह गई है। इन दिनों मंडी में 2 से 3 हजार बोरी ही गेहूँ रोज आ पा रहा है। सोयाबीन की भी यही स्थिति है। एक महीने बाद नए सोयाबीन की आवक शुरु होने की संभावना है।
पिछले एक महीने से कृषि उपज मंडी परिसर में धीरे-धीरे सन्नाटा बढऩे लगा है। लगभग दो महीने पहले कोरोना संक्रमण के खतरे के बावजूद कृषि उपज मंडी में सुबह से सैकड़ों ट्रालियाँ कतार में लग जाया करती थी। अब गेहूँ खरीदी का सीजन मंडी में लगभग समाप्त हो चुका है। मंडी अधिकारियों के अनुसार इन दिनों अब 2 से 3 हजार बोरी गेहूँ ही आ पा रहा है। जबकि सीजन में 30 से 40 हजार बोरी तक गेहूँ मंडी में बिकने आता था। सीजन के मुकाबले अब आवक 10 प्रतिशत के लगभग ही रह गई है। सोयाबीन भी बेहद कम आ रही है। नए सोयाबीन की आवक आज से ठीक एक महीने बाद अर्थात 15 सितम्बर के बाद ही शुरु हो पाएगी। तब तक मंडी में कारोबार इसी तरह चलेगा।

Share:

Next Post

चिंतामण थाने के 25 पुलिसकर्मी कोरोना की शंका में नजरबंद

Fri Aug 14 , 2020
उज्जैन। कल रात जारी कोरोना बुलेटिन में जिले के 14 लोगों की रिपोर्ट पॉजीटिव निकली। इसमें हाल ही में नए बने चिंतामण थाने के टीआई भी संक्रमित पाए गए। उनके पॉजीटिव आते ही थाने का पूरा स्टाफ होम कोरोन्टाईन हो गया। इस्कॉन मंदिर में बाद कोरोना अब बड़ा गणेश मंदिर तक पहुँच गया। यहाँ के […]