मनोरंजन

जब बॉलीवुड कलाकारों को करियर में ये गलती पड़ी भारी, आज भी होता होगा पछतावा

डेस्क। बॉलीवुड इंडस्ट्री के कलाकार अपनी दमदार एक्टिंग से लाखों-करोड़ों लोगों को अपना दीवाना बनाए हुए हैं। उनकी एक्टिंग की तारीफ लोग करते नहीं धकते हैं। इसी वजह से फैंस हर मौके पर अपने पसंदीदा कलाकार पर प्यार लुटाते नजर आए हैं। दूसरी तरफ सेलेब्स भी अपने चाहने वालों को अपने बारे में कई बातें बताते हैं। लेकिन क्या आपको बॉलीवुड सेलेब्स के करियर के दौरान की गई ऐसी गलतियों के बारे में पता है, जिन्हें वे भरी सभा में कबूल कर चुके हैं और इस गलती के बाद उन्हें काफी पछतावा भी हुआ था। आइए आपको इनके बारे में बताते हैं।

कटरीना कैफ : कटरीना कैफ ने बॉलीवुड में अपने करियर की शुरुआत फिल्म ‘बूम’ से की थी, जिसमें अभिनेत्री ने कई बोल्ड सीन्स दिए थे। इस फिल्म को करने के बाद अभिनेत्री ने एक इंटरव्यू में कहा था कि अगर उन्हें पहले भारतीय संस्कृति और ट्रेडिशन के बारे में पता होता तो वह कभी इस फिल्म को करने के लिए हां नहीं करतीं।

प्रियंका चोपड़ा : साउथ अभिनेता राम चरण की फैन फॉलोइंग अब हिंदी दर्शकों के बीच भी है लेकिन कम लोग जानते हैं कि वह बॉलीवुड में काफी पहले ही डेब्यू कर चुके हैं। वह प्रियंका चोपड़ा के साथ फिल्म ‘जंजीर’ में नजर आए थे, जो बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप हुई। प्रियंका का मानना है कि यह फिल्म उनके करियर की सबसे बड़ी गलती थी। इस बात को उन्होंने अपने एक इंटरव्यू में स्वीकार भी किया था।


सैफ अली खान : बॉलीवुड के ‘नवाब’ यानी सैफ अली खान का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है, जो फिल्म ‘हमशक्ल’ को अपने करियर की सबसे बड़ी गलती मानते हैं। उन्होंने अपने एक इंटरव्यू में कहा था कि वह ऐसा काम फिर से नहीं दोहराना चाहेंगे। बता दें कि इस फिल्म में उन्होंने ट्रिपल रोल प्ले किया था। उन्होंने एक फीमेल कैरेक्टर के लिए क्रॉस-ड्रेसिंग भी की थी।

ट्विंकल खन्ना : ट्विंकल खन्ना सिनेमा जगत में अपने बेबाक अंदाज के लिए जानी जाती हैं, जो हर मुद्दे पर खुलकर बोलती हैं। ट्विंकल ने फिल्म ‘मेला’ को अपने करियर की सबसे बड़ी गलती बताई थी। बता दें कि यह फिल्म साल 2000 में रिलीज हुई थी और यह ट्विंकल की आखिरी फिल्म भी थी।

अजय देवगन : अजय देवगन ने कई हिट फिल्मों में काम किया है लेकिन उनके करियर में दो ऐसी फिल्में हैं, जिन्हें वह करने पर पछताते हैं। अभिनेता ने अपनी फिल्म ‘रास्कल्स’ और ‘हिम्मतवाला’ के बारे में कहा था कि उन्होंने ये दोनों फिल्में नहीं देखीं। उन्हें फिल्म की शूटिंग के दौरान ही पता चल गया था कि ये बॉक्स ऑफिस पर नहीं चलने वाली हैं।

Share:

Next Post

राम सेतु को हिट होने के लिए इतना कमाना जरूरी, थैंक गॉड का पलड़ा इसलिए रहेगा भारी

Tue Oct 25 , 2022
मुंबई। दिवाली के ठीक अगले दिन रिलीज होने जा रही हिंदी सिनेमा के दो बड़े सितारों अक्षय कुमार और अजय देवगन की फिल्मों ‘रामसेतु’ और ‘थैंकगॉड’ की पहले दिन की ओपनिंग को लेकर न सिर्फ हिंदी फिल्म जगत के ट्रेड विशेषज्ञों ने अपने आंकड़े पैने करने शुरू कर दिए हैं, बल्कि यहां मुंबई में दोनों […]