उत्तर प्रदेश देश

टोल मांगा तो औरत को मारी टक्कर फिर रौंदा, कार वाला निकला दरिंदा

मेरठः दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर काशी टोल प्लाजा पर एक अज्ञात कार चालक ने टैक्स मांगने पर एक महिला कर्मचारी को टक्कर मार दी और कुचल दिया. घटना का एक वीडियो अब इंटरनेट पर खूब शेयर किया जा रहा है. वायरल वीडियो में अज्ञात ड्राइवर को महिला कर्मचारी के साथ उलझते हुए और उसे कार से कुचलकर अचानक भागते हुए देखा जा सकता है. जैसे ही ड्राइवर ने घटनास्थल से भागने का प्रयास किया. इस दौरान महिला टोल कर्मी कार के बोनट पर गिर गई और बाद में फिसल गई. जैसे ही कार मौके से निकली, वहां मौजूद अन्य कर्मचारी घायल महिला को बचाने के लिए दौड़ पड़े. महिला को गंभीर चोटें आईं और उसे अस्पताल ले जाया गया.


काशी टोल प्लाजा के प्रबंधक अनिल शर्मा ने संबंधित अधिकारियों से चालक के खिलाफ उचित कार्रवाई करने का आग्रह किया. उन्होंने कहा, ”दिल्ली से आ रही एक कार ने हमारे स्टाफ के साथ दुर्व्यवहार किया. टोल मांगने पर स्टाफ सदस्य पर कार चढ़ा दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई. यह एक गंभीर घटना है और प्रशासन को उचित कार्रवाई करनी चाहिए ताकि ऐसी घटनाएं दोबारा न हों.”

Share:

Next Post

पति का आखिरी दर्शन भी नहीं कर पाई पत्नी, एयर इंडिया एक्सप्रेस ने दिया जिंदगीभर का गम

Tue May 14 , 2024
तिरुवनंतपुरम: इससे बुरा क्या हो सकता है कि आपके परिवार में किसी की मौत हो जाए और आप घर पहुंच ना सके. ऐसी ही दु:खद घटना एक महिला के साथ घटी है. महिला का पति ओमान के एक अस्पताल के आईसीयू में था. पिछले सप्ताह एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट रद्द होने कारण वह अपने पति […]