मध्‍यप्रदेश

उज्जैन के महाकाल मंदिर में रील बनाने से रोका तो लड़कियों ने सुरक्षाकर्मियों से की मारपीट

उज्जैन: प्रसिद्ध ज्योतिर्लिंग महाकालेश्वर मंदिर (Ujjain Mahakal Mandir) में प्रतिबंध के बावजूद चार लड़कियां रील (Reel) बना रही थीं, जिन्हें सुरक्षाकर्मियों ने रोकने की कोशिश की. इस दौरान लड़कियों ने तीन महिला सुरक्षाकर्मियों के साथ मारपीट (assault with security personnel) की. इस मामले में महाकालेश्वर मंदिर समिति की शिकायत पर महाकाल थाना पुलिस (Mahakal Police Station) ने लड़कियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है.

महाकाल थाना प्रभारी अजय वर्मा ने बताया कि महाकालेश्वर मंदिर में वीडियोग्राफी और रील बनाने को लेकर प्रतिबंध है. मंदिर में मोबाइल पर भी जिला प्रशासन ने प्रतिबंध लगा रखा है. हालांकि कुछ लोग छुपा कर मोबाइल ले जाते हैं. महाकालेश्वर मंदिर परिसर में नागदा की रहने वाली पालक और परी नामक दो लड़कियां अपने दो अन्य महिला मित्रों के साथ रील बना रहीं थी. इस दौरान वहां पर क्रिस्टल एजेंसी की महिला कर्मचारी शिवानी और संगीता पहुंच गई. दोनों ने लड़कियों को रील बनाने से रोका.


सुरक्षाकर्मियों ने बताया कि महाकालेश्वर मंदिर में नियम अनुसार मोबाइल पर भी प्रतिबंध लगा है. इसी बात को लेकर उनकी बहस हो गई. यह बहस इतनी अधिक बढ़ गई कि लड़कियों ने तीन सुरक्षाकर्मियों की पिटाई कर दी, जिसके बाद पूरा मामला महाकाल थाने पहुंच गया. पुलिस ने मारपीट की धाराओं में अपराध दर्ज कर लिया है. इस पूरे घटनाक्रम का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है. महाकालेश्वर मंदिर परिसर में कई कैमरे लगे हुए हैं. इन कैमरों के जरिए भी क्राउड मैनेजमेंट किया जाता है.

उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर में मोबाइल पर प्रतिबंध है. यहां पर महाकालेश्वर मंदिर समिति ने मोबाइल लाकर भी लगा रखे हैं. हालांकि भीड़ अधिक बढ़ जाने के दौरान मोबाइल की चेकिंग करना बेहद मुश्किल हो जाता है. इसी के चलते नियम का सख्ती से पालन नहीं हो पा रहा है. मंदिर समिति द्वारा लगातार मॉनीटरिंग भी की जा रही है. महाकाल मंदिर परिसर मोबाइल के उपयोग को लेकर भी दिशा निर्देश लिखे गए हैं.

Share:

Next Post

विधानसभा चुनाव हारे प्रत्याशियों के बीच जंग होगी ग्वालियर संसदीय सीट पर

Sun Apr 7 , 2024
ग्वालियर । ग्वालियर संसदीय सीट पर (On Gwalior Parliamentary Seat) विधानसभा चुनाव हारे प्रत्याशियों के बीच (Between the Candidates who Lost the Assembly Elections) जंग होगी (There will be a Fight) । मध्य प्रदेश की ग्वालियर संसदीय सीट की पहचान सिंधिया राज परिवार के गढ़ के तौर पर है। इस बार के चुनाव में कांग्रेस […]