देश

रॉन्ग साइड चलने से रोका तो ट्रैफिक इंस्पेक्टर को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा


नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के देवली मोड पर एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. जहां सुबह 10 बजे जाम खुलवाने गए टीआई को युवक और दो युवतियों ने बीच सड़क पर दौड़ा-दौड़ाकर पीटा. बताया जा रहा है कि ट्रैफिक पुलिसकर्मी ने देवली मोड पर रॉन्ग साइड से आ रही एक स्कूटी को रोका जिस पर तीन लोग सवार थे. ट्रैफिक इंस्पेक्टर द्वारा रोकने पर स्कूटी सवार लड़की भड़क गई और बहस करने लगी.


ट्रैफिक पुलिसकर्मी और स्कूटी सवार युवक और युवती के बीच नोक-झोंक इतनी बढ़ गई कि बात मारपीट तक पहुंच गई. बीच सड़क पर हंगामा हुआ. इसी बीच लड़की टीआई को मार देती है. उसने पुलिसकर्मी की वर्दी तक फाड़ दी. इसके अलावा दौड़ा-दौड़ा कर पिटाई भी की. हंगामा देख अन्य ट्रैफिक पुलिसकर्मी भी मौके पर पहुंचते हैं और बीच बचाव करने लगे. मौके पर भीड़ इकट्ठा हो गई और कुछ देर बाद मामला शांत हो गया. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. पुलिस अब इस मामले में कार्रवाई करने में जुटी है.

Share:

Next Post

80W फास्ट चार्जिंग के साथ लॉन्च हुआ Realme का प्रीमियम फीचर वाला 5G फोन

Wed Jun 8 , 2022
डेस्क: रियलमी ने अपने नए फोन रियलमी GT Neo 3T को ग्लोबली लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने अपने लेटेस्ट फोन रियलमी GT Neo 3T में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 870 चिपसेट, 120Hz डिस्प्ले जैसे फीचर्स दिए गए हैं. रियलमी ने रियलमी GT Neo 3T के साथ रियलमी GT Neo 3 और रियलमी बड्ल एयर 3 को […]