इंदौर न्यूज़ (Indore News)

रीजनल पार्क में एमआईसी मेम्बरों के साथ पहुंचे महापौर तो प्रेमी जोड़े भागने लगे

  • पार्क से परिवारों ने बनाई दूरी, दिनभर रहता है युवक-युवतियों का जमावड़ा

इन्दौर। शहर को सौगात के रूप में मिले रीजनल पार्क (regional park) में कल महापौर जब एमआईसी सदस्यों (Mayor, MIC members) के साथ दौरा करने पहुंचे तो वहां बड़ी संख्या में प्रेमी जोड़े बैठे थे। सुरक्षाकर्मियों (security personnel) को देखकर कई जोड़े वहां से भाग गए। दरअसल पार्क में दिनभर युवक-युवतियों का जमावड़ा रहता है। इसी कारण यहां परिवार के साथ आने वाले लोगों ने दूरी बना रखी है। अब कहा जा रहा है कि यहां का पुनर्विकास किया जाएगा।

महापौर पुष्यमित्र भार्गव के साथ कई एमआईसी सदस्य और निगम के अधिकारी रीजनल पार्क में दौरा करने पहुंचे थे। रीजनल पार्क में पहले पर्यटन निगम बोट क्लब संचालित करता था, लेकिन पानी कम होने के कारण यहां बोट क्लब बंद कर दिया गया। अब महापौर ने एक बार फिर बोट क्लब शुरू करने, ओपन थिएटर बनाने, रेस्टोरेंट और अन्य गतिविधियां शुरू करने की बात कही है।


इसी को लेकर कल का दौरा था, लेकिन जैसे ही अंदर दौरा शुरू हुआ, वहां इधर-उधर बैठे प्रेमी जोड़े सकपका गए और वहां से बाहर निकल गए। उन्हें लगा कि पुलिस वाले सादी वर्दी में आए हैं। बाहर भी पार्किंग में कई युवक-युवतियां बैठे थे, वे भी भाग खड़े हुए। दरअसल रविवार छोडक़र अन्य दिनों में यहां युवक-युवतियों के साथ प्रेमी जोड़ों का भी बड़ी संख्या में जमावड़ा रहता है, जिसके कारण परिवार सहित यहां लोग कम ही आते हैं।

Share:

Next Post

देश में आज कोरोना के 2401 मामले, सक्रिय मरीजों की संख्या 26,625 पहुंची

Sun Oct 16 , 2022
नई दिल्ली। देश में बीते 24 घंटों में कोरोना के 2401 मामले सामने आए हैं। इसी के साथ सक्रिय मरीजों की संख्या 26,625 पहुंच गई है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक, 24 घंटे में कोरोना से 2373 लोग ठीक भी हुए हैं। इसी के साथ देश में कोरोना से […]