उज्‍जैन न्यूज़ (Ujjain News)

पानी सूखा तो गंभीर डेम की जमीन दिखने लगी

  • 40 बार जलप्रदाय इतना पानी रह गया शेष-अभी एक दिन छोड़कर हो रहा जलप्रदाय

उज्जैन। शहर की पेयजल आपूर्ति करने वाले गंभीर डेम का पानी तेजी से घट रहा है। बाँध में अब लगभग 40 बार जलप्रदाय हो सके इतना पानी शेष रह गया है। कम होते जल स्तर के कारण गंभीर डेम में अब पानी के बीच जगह-जगह टीले नजर आने लगे हैं। पीएचई अभी एक दिन छोड़कर जलप्रदाय कर रहा है।



भीषण गर्मी के बीच गंभीर डेम में जलप्रदाय में आवश्यक पानी की दो गुना से ज्यादा रोजाना खपत हो रही है। नियमित जलप्रदाय के लिए प्रतिदिन 4 से 5 एमसीएफटी पानी की आवश्यकता होती है लेकिन डेम से अभी रोजाना 10 से 11 एमसीएफटी पानी रोज घट रहा है। पीएचई अधिकारियों का कहना है कि गर्मी में वाष्पीकरण के कारण यह स्थिति बन रही है। बाद में अब लगभग 500 एमसीएफटी पानी शेष बचा है। इसमें से 100 एमसीएफटी डेड स्टोरेज का हटा दिया जाए तो 400 एमसीएफटी पानी ही बाँध में सप्लाय लायक रह गया है। मौजूदा खपत के मान से 45 बार जलप्रदाय इतना पानी बाँध में बाकी बचा है। इधर मानसून आने में अभी लगभग डेढ़ माह से अधिक का समय शेष है। मौसम विभाग भले ही इस बार 15 जून से मानसून के आने की संभावना जता रहा हो लेकिन उज्जैन में मानसून की आमद हर साल 20 जून के बाद ही होती है। इसके पहले प्री मानसून की 3-4 बार बारिश होती है लेकिन इससे गंभीर डेम का जलस्तर नहीं बढ़ता।

Share:

Next Post

शिप्रा में मिल रहा गंदा नाले का पानी अभी नहीं रूक पाएगा, कहा अधिकारियों ने

Mon May 22 , 2023
उज्जैन। शिप्रा नदी में वैसे ही पानी नहीं रहता है और नर्मदा का जो पानी स्नान के लिए लाया जाता है उसे भी शहर के नाले नालियां गंदा कर रहे हैं। वर्षों तक इसका उपचार नहीं हो पाया है। निगम आयुक्त का कहना है कि टाटा की सीवर लाईन डलने के बाद ही इस पर […]