उज्‍जैन न्यूज़ (Ujjain News)

शिप्रा में मिल रहा नाले का पानी शर्मनाक-कांगे्रस अध्यक्ष

उज्जैन। मोक्षदायिनी शिप्रा में देश और विदेश से लोग स्नान करने आते हैं, उक्त शिप्रा नदी गंदे नालों के मिलने से मैली होती जा रही है। कल शहर कांग्रेस अध्यक्ष ने शिप्रा नदी का दौरा किया और नदी में गंदे नालों को मिलते पाया। रविवार को सूचना मिलने पर शहर कांग्रेस अध्यक्ष रवि भदौरिया अपनी टीम के साथ रामघाट पर पहुंचे जहां पर देखा कि एक गंदे नाले का पानी 2 घंटे से शिप्रा मैया में मिल रहा है। मौके पर कोई भी प्रशासन का व्यक्ति मौजूद नहीं था। शहर अध्यक्ष ने कहा कि एक तरफ भारतीय जनता पार्टी के नेता शिप्रा मैया को शुद्ध करने की बात करते हैं और शुद्धिकरण के लिए करोड़ों रुपए का बजट बनाकर उसमें भ्रष्टाचार करते हैं दूसरी तरफ इस तरह से गंदी नाली का पानी शिप्रा मैया में मिलता है।



यह पहली बार नहीं हुआ, बल्कि कई बार ऐसा हो चुका है लेकिन प्रशासन एवं नगर निगम को इसकी बिल्कुल चिंता नहीं है। भाजपा के नेता मौन बने बैठे हैं। कांग्रेस नेता ने आरोप लगाया कि शिप्रा शुद्धिकरण, कान्ह डायवर्शन के नाम पर करोड़ों रुपए का भ्रष्टाचार हुआ है और आने वाले दिनों में गंगा दशमी का त्यौहार आने वाला है और ऐसे में श्रद्धालु यहाँ स्नान के लिए आएंगे। कल भी बहुत सारे श्रद्धालु वहां पर मौजूद थे जो यह देख रहे थे किस तरीके से गंदे नाले का पानी शिप्रा नदी में मिल रहा है इससे शहर की छवि भी खराब हो रही है। सिर्फ चुनरी यात्रा निकालकर और शिप्रा परिक्रमा कर भाजपा नेताओं द्वारा उज्जैन की जनता के साथ छलावा किया जा रहा है। शिप्रा शुद्धिकरण के लिए प्रशासन को जल्द ही योजनाएं तैयार करनी होगी, वर्ना कांग्रेस इसे लेकर उग्र आंदोलन करेगी।

Share:

Next Post

पानी सूखा तो गंभीर डेम की जमीन दिखने लगी

Mon May 22 , 2023
40 बार जलप्रदाय इतना पानी रह गया शेष-अभी एक दिन छोड़कर हो रहा जलप्रदाय उज्जैन। शहर की पेयजल आपूर्ति करने वाले गंभीर डेम का पानी तेजी से घट रहा है। बाँध में अब लगभग 40 बार जलप्रदाय हो सके इतना पानी शेष रह गया है। कम होते जल स्तर के कारण गंभीर डेम में अब […]