आचंलिक

टीआई ने ट्रक का तिरपाल हटाया तो निकला सरकारी सामान

  • RPF, NHAI, MPEB, PHE, PWD आदि विभागों का सामान मिलने की आशंका
  • कैंट पुलिस ने दर्ज की चोरी के संदेह की एफआईआर

विजय सिंह जाट गुना। कैंट थाना क्षेत्र के नानाखेड़ी इलाके में शराब दुकान के पास लंबे समय से अवैध रूप से संचालित कबाड़ा दुकान पर चोरी का सामान खरीदे जाने की सूचना पुलिस के पास लगातार पहुंचने के बाद भी कार्यवाही नहीं की गई, बताया जाता है कि कबाड़ा व्यवसाई को एक बड़े नामचीन कबाड़ी का संरक्षण प्राप्त था, थाना, चौकी पुलिस की कार्यवाही से बचाने का अलग से बड़ा कबाड़ी टैक्स लेता था, रविवार की रात्रि लगभग 10:00 कैंट थाना क्षेत्र की नानाखेड़ी चौकी पुलिस ने एक ट्रक को रोककर पूछताछ की तो वह बगले झांकने लगा तो पुलिस ने ट्रक को रोक लिया लेकिन गहरी राजनीति पकड व पुलिस पर नामचीन बड़े कबाड़ी द्वारा दबाव बनाने के चलते मामला दबाने के प्रयास शुरू हो गए थे लेकिन मीडिया कर्मियों के द्वारा मौके पर पहुंचकर वरिष्ठ पुलिस अफसरों को हकीकत बताई गई तब कहीं जाकर ट्रक को कैंट थाना लाकर खड़ा कराया गया और सोमवार की दोपहर को तिरपाल हटाकर कबाड़े के सामान की जांच पड़ताल शुरू हुई।

आरपीएफ, पीएचई, पीडब्लूडी, एमपीईबी आदि विभागों का मिल सकता है कबाड़ा
दोपहर बाद कैंट थाना प्रभारी संजीत सिंह मावई के द्वारा मीडिया कर्मियों के समक्ष पकड़े गए ट्रक का तिरपाल हटाया गया तो उसमें नगरपालिका के चेंबर, हैंडपंप, पाइप आदि दिखना शुरू हुए हालांकि ट्रक में करीब 20 टन माल बताया जा रहा है जैसे जैसे परतें खुलेगी वैसे-वैसे सच सामने आता जाएगा। सूत्र बताते हैं कि जिस नानाखेड़ी में मौजूद कबाड़ की दुकान से उक्त गाड़ी भरी गई थी वहां पर अभी भी करोड़ों रुपए का कबाड़ा भरा हुआ है जिसमें चोरी का सामान सहित सरकारी सामान भी होने की प्रबल संभावना जताई जा रही है हालांकि पुलिस के वरिष्ठ अफसरों की मामले पर सतत नजर बनी हुई है।


आईजी, एसपी के निर्देश के बाद सक्रिय हुई कैंट पुलिस
ग्वालियर आईजी डी श्रीनिवास वर्मा के द्वारा अग्निबाण को जप्त किए गए उक्त ट्रक पर जांच के बाद उचित कानूनी कार्यवाही कराए जाने का भरोसा दिया गया है ,बताया जाता है कि गुना एसपी राकेश कुमार सगर के द्वारा कैंट थाना प्रभारी संजीत सिंह मावई को निष्पक्ष कार्यवाही किए जाने के दिशा निर्देश बारंबार दिए गए थे, हालांकि कबाडे से भरे अवैध ट्रक के मामले में मीडिया कर्मियों की भी सतत निगाह बनी हुई है बताया जाता है कि पकड़े गए ट्रक के मामले में कैंट थाना पुलिस द्वारा चोरी का संदेह होने के संबंध में एफआईआर दर्ज कर ली गई है।

क्या नामचीन बड़े कबाड़ी पर भी होगी एफआईआर
बताया जाता है कि शहर में एक बड़ा नामचीन कबाड़ी सक्रिय है जो कि पुलिस प्रशासन के अफसरों को अपने प्रभाव में लेकर उक्त अवैध कारोबार पर कार्यवाही होने से बचाता है, उक्त मामले में भी कबाडी के द्वारा पुलिस प्रशासन के अफसरों सहित अपने आकाओं से भरपूर जोर लगवाया गया लेकिन वह कामयाब नहीं हो सका, क्योंकि शहर के मीडिया कर्मी सक्रिय हो गए और उन्होंने मामला ऊपर तक पहुंचा दिया , आम जनता जानना चाहती है क्या उक्त नामचीन कबाड़ी पर भी कैंट पुलिस एफआईआर दर्ज करेगी जो कि अवैध धंधे में संलिप्त तो था ही साथ ही पुलिस के नाम से भी हफ्ता वसूली उक्त कवाडियों से अलग से करता था।

Share:

Next Post

गुरू पूर्णिमा महोत्सव को लेकर शहरभर में सभी मठ मंदिरो पर लगी रही श्रद्धालुओ की भीड़

Tue Jul 4 , 2023
कुबरेश्वर धाम पर आज भी रिकार्ड भीड़ रही, अनेक लोगो ने गुरू दीक्षा भी ली सीहोर। परंपराअनुसार इस वर्ष भी शहर के सभी मठ मंदिरो पर श्रद्धालुओ की भीड़ लगी रही। प्रसिद्ध मंदिरो के अलावा प्राचीन सिद्ध मठ पर भी लोग पहुंचे और अपने अपने गुरूओ का स मान किया। इस मौके पर मठो पर […]