आचंलिक

गुरू पूर्णिमा महोत्सव को लेकर शहरभर में सभी मठ मंदिरो पर लगी रही श्रद्धालुओ की भीड़

  • कुबरेश्वर धाम पर आज भी रिकार्ड भीड़ रही, अनेक लोगो ने गुरू दीक्षा भी ली

सीहोर। परंपराअनुसार इस वर्ष भी शहर के सभी मठ मंदिरो पर श्रद्धालुओ की भीड़ लगी रही। प्रसिद्ध मंदिरो के अलावा प्राचीन सिद्ध मठ पर भी लोग पहुंचे और अपने अपने गुरूओ का स मान किया। इस मौके पर मठो पर आने श्रद्धालुओ के लिये भण्डारे भी आयोजित किए गए। शहर के प्रसिद्ध त्यागी बाबा मंदिर एवं प्राचीन हंसदास मंदिर पर भी एक दिन पहले से ही लोगो का आना शुरू हो गया था। प्रात: से ही लोगो ने मठो के प्रसिद्ध संतो के दर्शन लाभ लिये और गुरूओ का स मान किया। इसी तरह श्रवण मास प्रारंभ हो जाने के कारण सभी शिव मंदिरो पर आज श्रद्धालुओ की सुबह से ही भीड़ उमड़ गई थी। कई शिव मंदिरो पर आज से पूरे सावन मास भगवान भोलेनाथ का अभिषेक किया जाएगा।
प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी गंज स्थित सांई मंदिर से गुरू पूर्णिमा के अवसर पर भव्य शोभा यात्रा निकाली गई। सैकड़ो की सं या में लोग शोभायात्रा में शामिल हुए। गंज स्थित मंदिर से प्रारंभ हुई यह शोभायात्रा शहर के विभिन्न मार्गो से होती हुई पुन: मंदिर पहुंची। शोभायात्रा बाजार में आकर्षण का केन्द्र बनी रही। शो ाायात्रा में कई डीजे के साथ ही पचास से अधिक ढोल पार्टी साथ चल रहे थे। अनेक बालिकाएं कलश लेकर यात्रा में शामिल थी। भक्तिभाव से निकले शोभायात्रा में सांई बाबा की झांकी सजाई गई थी। नरसिंहगढ़ से आए बैण्ड ने अपनी सुमधुर आवाज से पूरी यात्रा में आकर्षण का केन्द्र बनी रही। शोभायात्रा का नगर में कई संस्थाओ ने स्वागत किया।

पंडित प्रदीप मिश्रा के कुबरेश्वर धाम पर रिकार्ड लोग दर्शन करने पहुंचे
कुबेरेश्वर महादेव मंदिर में त्रिदिवसीय गुरु पूर्णिमा महोत्सव का समापन सोमवार को किया गया। गुरु पूर्णिमा के पावन अवसर पर सुबह आठ बजे से प्रवचन का आयोजन किया गया और उसके बाद गुरु दीक्षा का क्रम रहा। दो दिवसीय दीक्षा समारोह में पांच लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने आकर सामूहिक रूप से गुरुमंत्र लेने का दावा किया गया।


सनातन धर्म ही विश्व का गुरु है-पं. मोहित रामजी
संसार में अनेकों अनेक मजहब धर्म पंथ को माना जाता है, किंतु जो आदि अनादि काल से चला आ रहा है, जिसका ना कोई अंत है, उसी को सत्य सनातन धर्म कहा जाता है। सनातन हिंदू वैदिक धर्म विश्व का गुरु था है और रहेगा। आओ हम सब मिलकर आज गुरु पूर्णिमा के पावन पर्व पर सनातन धर्म की शरण ग्रहण करें या क्रांतिकारी वचन श्री माधव महाकाल आरोग्य आश्रम पर चल रहे दो दिवसीय गुरु पूर्णिमा महोत्सव सनातनी संस्कृति जागरण दीक्षा समारोह के दौरान पंडित मोहितरामजी पाठक ने व्यक्त किए। संत ने सर्वप्रथम जय भगवान श्री श्री 108 पंडित दुर्गा प्रसाद कटारे बाबाजी का चरण पूजन कर अपने माता-पिता का पूजन कर, गौ माता का पूजन कर, सभी सनातनी देवी-देवता भगवान श्रीरामकृष्ण, शिव का पूजन कर गुरु पूर्णिमा पर्व को प्रारंभ किया, जोकि निरंतर चलता रहा। आश्रम समिति श्री माधव महाकाल आरोग्य आश्रम परिवार ने आश्रम पर पधारे समाजसेवी अखिलेश राय, नपाध्यक्ष प्रिंस विकास राठौर, राजीव गुजराती, सुनील राय, कमलेश कटारे, सतीश राठौर, डा.गौरव ताम्रकार, पार्षद पवन राठौर, मनोहर राय, प्रांत सह मंत्री सुनील शर्मा, जिला अध्यक्ष जगदीश कुशवाह, जिला मंत्री राकेश विश्वकर्मा सहित हजारों की सं या में नागरिकों ने गुरुजनों से आशीर्वाद प्राप्त किया।

Share:

Next Post

अनुशासन, संयम और धैर्य के साथ प्रशिक्षण प्राप्त करे शिक्षक : तिवारी

Tue Jul 4 , 2023
गंजबासौदा । नई शिक्षा नीति के तहत शासकीय कन्या उमाविद्यालय पर शिक्षकों को एफ एल एन बुनियादी साक्षरता एवं संख्या ज्ञान की प्रशिक्षण का आयोजन किया जा रहा है। चार बैच में चार कक्षो मे चालीस चालीस शिक्षकों को पांच दिवसीय प्रशिक्षण दिया जाएगा । बुनियादी साक्षरता एवं संख्या ज्ञान के प्रथम बैच का प्रशिक्षण […]