बड़ी खबर

VHP ने नूंह में यात्रा निकाली तो 4 लाख ट्रैक्टर लेकर…राकेश टिकैत का बड़ा ऐलान

नई दिल्ली: पिछले दिनों हिंसा (violence) के चलते सुर्खियों में रहने वाला नूंह एक बार फिर तनावपूर्ण हालातों (stressful situations) में घिरा दिखाई दे रहा है. विश्व हिंदू परिषद (VHP) ने सोमवार को एक बार फिर से धार्मिक यात्रा (religious tours) निकालने का ऐलान किया है. पुलिस से इजाजत न मिलने के बाद भी VHP यात्रा निकालने की जिद पर अड़ी हुई है. वहीं अब राकेश टिकैत (Rakesh Tikait) ने भी इस यात्रा पर हमला बोल दिया है और साफ-साफ कहा है कि किसी ने माहौल बिगाड़ने के लिए यात्रा निकाली तो इसके जवाब में वो भी ट्रैक्टर मार्च निकालेंगे.

राजस्थान में पड़ने वाले मेवात इलाके में किसानों की महापंचायत बुलाई गई थी. यहां मंच से टिकैत ने दो टूक कहा कि अगर 28 तारीख को नूंह में यात्रा निकाली गई, तो किसान भी ट्रैक्टर यात्रा निकालेंगे. टिकैत का हमला माहौल बिगाड़ने की कोशिश करने वालों पर था. उन्होंने कहा कि अगर कोई भी यात्रा नूंह में निकाली गई, तो वहां पर पंचायत बुलाई जाएगी और फिर ट्रैक्टर यात्रा की जाएगी.

टिकैत ने उनपर हमला करने वालों को भी जवाब देते हुए कहा, जो लोग सोशल मीडिया पर कहते हैं कि हमारे ट्रैक्टर कहां हैं? मैं मेवात की धरती से उन्हें बता दूं कि ट्रैक्टर भी यहीं हैं और आदमी भी यहीं हैं. टिकैत ने बताया कि 4 लाख ट्रैक्टर और 25 लाख आदमी तैयार हैं. अगर किसी ने नूंह में माहौल खराब करने के इरादे से यात्रा निकाली तो इन 4 लाख ट्रैक्टरों से वहां यात्रा निकाली जाएगी और इनकी संख्या बढ़ भी सकती है.

किसान नेता राकेश टिकैत ने प्रशासन को भी चेतावनी देते हुए कहा, 28 तारीख को अगर उन्हें (हिंदू संगठनों को) यात्रा निकालने की इजाजत मिलती है तो हम भी जाएंगे. तारीख भी हमारी होगी और जगह भी हम ही तय करेंगे. हालांकि पुलिस ने अभी तक हिंदू संगठनों को नूंह में यात्रा निकालने की इजाजत नहीं दी है. वहीं पुलिस लगातार ऐहतियातन सुरक्षा के उपाय भी कर रही है.


नूहं में इंटरनेट और मैसेजिंग की सर्विस प्रशासन ने पहले ही बंद की हुई है. साउथ रेवाड़ी रेंज के आईजी राजेंद्र कुमार ने बताया है कि प्रशासन ने किसी को भी यात्रा की इजाजत नहीं दी है. हम समझा-बुझा कर कंट्रोल करने की कोशिश कर रहे हैं. कानून व्यवस्था लागू रखने के लिए भी भारी संख्या में सुरक्षाबलों की तैनाती की गई है. वहीं नूंह में गुरुग्राम के पहले पड़ने वाले टोल नाके पर भी पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है और गाड़ियों की चेकिंग की जा रही है.

नलहर मंदिर में जहां से हिंदू संगठनों ने यात्रा निकालने की बात कही है, वहां से 200 मीटर पहले ही लोगों की आवाजाही पर रोक लगा दी गई है. आईटीबीपी और सीआरपीएफ के जवानों की तैनाती की गई है और सुरक्षाबल किसी को भी मंदिर की तरफ नहीं जाने दे रहे हैं. पुलिस के अलावा स्थानीय लोगों ने भी किसी तरह की अप्रिय घटना को टालने के लिए बैठकें की हैं. नूंह के खेडला गांव की पंचायत में दोनों समुदायों के लोग इकट्ठे हुए और उन्होंने ये तय किया कि वो शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए किसी भी बाहरी व्यक्ति को गांव में नहीं आने देंगे.

स्थानीय लोगों का कहना है कि यात्रा से किसी को कोई परेशानी नहीं है. अगर यात्रा शांति से निकलती है तो निकलने देनी चाहिए. वहीं विश्व हिंदू परिषद इजाजत न मिलने के बाद भी यात्रा निकालने की जिद पर अड़ा हुआ है. VHP नेता आलोक कुमार का कहना है कि शांति और सद्भाव बनाए रखते हुए सावन के आखिरी सोमवार को हिंदू समाज मेवात में अपनी धर्म यात्रा पूरी करेगा.

Share:

Next Post

MP चुनाव के लिए सर्वे करने आए प्रवासी विधायकों का आज अंतिम दिन, आलाकमान को सौंपेंगे रिपोर्ट

Sun Aug 27 , 2023
भोपाल: मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव टिकट वितरण (Assembly Election Ticket Distribution) से पहले भाजपा (BJP) ने नए प्रयोग के तहत चार राज्यों से अपने विधायकों से मध्य प्रदेश की सभी 230 सीटों पर सर्वे (Survey on all 230 seats in Madhya Pradesh) करा रही है. 21 अगस्त से शुरू हुए प्रवासी विधायकों के फीडबैक सर्वे […]