जीवनशैली धर्म-ज्‍योतिष

इस बार कब मनाई जाएगी धनतेरस? आप भी जान लें इस दिन का महत्‍व व शुभ मुहूर्त

दिवाली से दो दिन पहले कार्तिक माह की कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी को धनतेरस (Dhanteras) का पर्व मनाया जाता है। इसे धन त्रयोदशी या धनवंतरी जयंती (Dhanwantri Jayanti) भी कहा जाता है। धनतेरस पर मां लक्ष्मी(Maa Lakshmi), भगवान धनवंतरी और धन कुबेर की उपासना करने से घर में धन के भंडार कभी खाली नहीं होते हैं। धनतेरस इस साल 02 नबंवर 2021 दिन मंगलवार को है। इस त्योहार को धन और समृद्धि (wealth and prosperity) का कारक माना जाता है।

पांच दिवसीय दीपोत्सव की शुरुआत
धनतेरस से ही पांच दिवसीय दीपोत्सव की शुरुआत होती है। धनतेरस के दिन भगवान धनवंतरी की पूजा की जाती है। पौराणिक कथा के अनुसार, इसी दिन समुद्र मंथन से धनवंतरी हाथों में अमृत से भरा कलश लेकर प्रकट हुए थे। इसलिए धनतेरस के दिन बर्तन खरीदने की परंपरा है। इसके साथ ही कोई भी नई चीज घर में लाना शुभ माना जाता है। इस दिन नये वाहनों की भी जमकर खरीदारी होती है। साथ ही धनतेरस के दिन धन के देवता कुबेर की विधि-विधान से पूजा की जाती है। साथ ही शाम के वक्त परिवार की मंगलकामना के लिए यम नाम का दीपक भी जलाया जाता है।


धनतेरस तिथि व शुभ मुहूर्त
धनतेरस इस साल 2 नवंबर 2021 दिन मंगलवार को है। ज्योतिषाचार्य का कहना है कि 2 नवंबर को प्रदोष काल शाम 5 बजकर 37 मिनट से रात 8 बजकर 11 मिनट तक का है। वहीं वृषभ काल शाम 6.18 मिनट से रात 8.14 मिनट तक रहेगा। धनतेरस पर पूजन का शुभ मुहूर्त शाम 6.18 मिनट से रात 8.11 मिनट तक रहेगा।

इस तरह करें पूजन
धनतेरस पर शाम के वक्त उत्तर की ओर कुबेर और धनवंतरी की स्थापना करनी चाहिए। दोनों के सामने एक-एक मुख का घी का दीपक जरूर जलाना चाहिए। भगवान कुबेर को सफेद मिठाई और धनवंतरी को पीली मिठाई को भोग लगाया जाता है। पूजा के दौरान “ॐ ह्रीं कुबेराय नमः” का जाप करें। इसके बाद “धनवंतरि स्तोत्र” का पाठ करें। पूजा के बाद दीपावली पर कुबेर को धन स्थान पर और धनवंतरी को पूजा स्थान पर स्थापित करें।

नोट– उपरोक्त दी गई जानकारी व सूचना सामान्य उद्देश्य के लिए दी गई है। हम इसकी सत्यता की जांच का दावा नही करतें हैं यह जानकारी विभिन्न माध्यमों जैसे ज्योतिषियों, धर्मग्रंथों, पंचाग आदि से ली गई है । इस उपयोग करने वाले की स्वयं की जिम्मेंदारी होगी ।

Share:

Next Post

T-20 World Cup 2021: भारत-पाकिस्तान हाई वोल्टेज मैच में सोशल मीडिया से दूर रहेंगी सानिया मिर्जा, जानें क्या है वजह

Sun Oct 17 , 2021
नई दिल्ली। भारत की स्टार टेनिस खिलाड़ी सानिया टी-20 विश्व कप में भारत और पाकिस्तान वाले मैच के दिन सोशल मीडिया से दूर रहने की योजना बना रही हैं। उन्होंने यह फैसला भारत-पाकिस्तान मैच के दौरान सोशल मीडिया पर बनने वाले जहरीले माहौल के चलते यह फैसला लिया है। यह दोनों टीमें दो साल बाद […]