बड़ी खबर

मोदी और उनके मंत्री कब लगवाएंगे वैक्सीन, राजनाथ सिंह ने दिया जवाब


नई दिल्ली । विश्वभर के देशों में कोरोना संकट से निपटने के लिए वैक्सीनेशन शुरू हो गया है. भारत में 16 जनवरी से कोरोना वैक्सीनेशन अभियान का आगाज हुआ. एकतरफ दुनिया के अन्य देशों में जहां राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री और अन्य राजनीतिक हस्तियों को कोरोना वैक्सीन की खुराक पहले दी जा रही है, वहीं भारत में पहले स्वास्थ्यकर्मियों और फ्रंटलाइन वॉरियर्स को कोरोना की वैक्सीन पहले लगाई जा रही है.

देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने इस बात का जवाब दिया है कि प्रधानमंत्री मोदी और अन्य मंत्री कोरोना वैक्सीन कब लगवाएंगे. राजनाथ सिंह ने देश के वैज्ञानिकों को बधाई दी और कहा कि इतनी जल्दी इन लोगों ने वैक्सीन तैयार कर ली.



उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने समय-समय पर वैज्ञानिकों को वैक्सीन के लिए प्रोत्साहित करते रहे हैं. जहां तक हम लोगों के वैक्सीनेशन का प्रश्न है. मैं समझता हूं कि कोविड-19 के हमारे फ्रंट वॉरियर्स का वैक्सीनेशन जब पूरा हो जाएगा. पचास साल के ऊपर के लोगों के वैक्सीनेशन का प्रॉसेस जब शुरू होगा, उस समय हम, राजनीतिक क्षेत्र में काम करने वाले लोग भी वैक्सीन लगवाएंगे.

श्री सिंह ने यह भी कहा है कि ”नहीं, मैं समझता हूं देश की जनता इसे इस रूप में नहीं लेगी. क्योंकि फाइलन ट्रायल हो चुका है. देश के वैज्ञानिकों ने और चिकित्सकों ने ट्रायल किया है. मैं समझता हूं कि जनता को देश के वैज्ञानिकों और चिकित्सकों पर भरोसा है.और हम लोग भी जनता को आश्वस्त कर रहे हैं.” उन्होंने कहा कि, कोविड-19 की चुनौती का सामना देश की जनता ने पीएम मोदी के नेतृत्व में जिस तरह से किया जाए उसकी जितनी सराहना की जाए कम है.

Share:

Next Post

जानें कौन सी हैं देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली इलेक्ट्रिक कारें

Sun Jan 17 , 2021
नई दिल्‍ली । साल 2020 को इलेक्ट्रिक कारों का साल कहा जाए तो गलत नहीं होगा। पिछले साल फरवरी महीने में हुए ऑटो एक्सपो 2020 में लगभग सभी कार कंपनियों ने या तो अपनी इलेक्ट्रिक कारों को लॉन्च किया या फिर कॉन्सेप्ट इलेक्ट्रिक कारों को पेश किया। आज हम आपको उन इलेक्ट्रिक कारों के बारे […]