इंदौर न्यूज़ (Indore News)

पिछले 6 दिनों में जहां मरीज मिले वहीं बढ़े

इंदौर। शहर में कोरोना के नए मरीज मिलने की संख्या में जहां इजाफा हो रहा है, वहीं पिछले 6 दिनों में मिले मरीजों का आकलन करें तो सबसे ज्यादा मरीज शहर के उन्हीं इलाकों में मिल रहे हैं, जहां पहले मिल चुके हैं। स्वास्थ्य विभाग (health Department) के अनुसार शहर के 12 थाना क्षेत्रों के इलाके सबसे ज्यादा प्रभावित हैं। कोरोना के नए मरीजों में 6 साल से 18 साल तक के बच्चों की संख्या 59 तक पहुंच चुकी है। इन इलाकों में लसूडिय़ा (Lasudia), पलासिया (Palasia), तिलक नगर (Tilak Nagar), राजेंद्र नगर (Rajendra Nagar), तुकोगंज (Tukoganj), विजय नगर (Vijay Nagar), महू (Mhow), कनाडिय़ा (canadian), जूनी इंदौर (Juni Indore), भंवरकुआं (Bhanwar Kuan), अन्नपूर्णा (Annapurna), एरोड्रम थाना क्षेत्र (aerodrome police station area) शामिल हैं। यहां 6 दिनों से मरीजों की संख्या बढ़ रही है।


6 से 18 साल तक के बच्चे चपेट में
नए मरीजों में बच्चों की संख्या 59 तक पहुंच चुकी है, जिनमें 6 साल से 18 उम्र तक के मरीज शामिल हैं। एरोड्रम थाना क्षेत्र (aerodrome police station area) में 1, भंवरकुआं 6, द्वारकापुरी 1, हीरानगर 2, जूनी इंदौर 3, कनाडिय़ा 4, सेंट्रल कोतवाली 2, लसूडिय़ा 8, एमजी रोड 1, एमआईजी 3, पलासिया 2, परदेशीपुरा 2, राजेंद्र नगर 3, तिलक नगर 5, राऊ 3, तुकोगंज 2, विजय नगर 3, महू 4, व अन्य थाना क्षेत्र में 3 इस तरह इन थाने संबंधित इलाकों में 59 बच्चे कोरोना की चपेट में आ चुके हैं। 18 साल से ऊपर वाले सबसे ज्यादा जिन इलाकों में मिले उनमें सबसे आगे लसूडिय़ा थाने वाला इलाका है। यहां 82, पलासिया 40, तुकोगंज 37, तिलक नगर 31, राजेंद्र नगर 29, विजय नगर 36, महू 21, राजेंद्र नगर 29, कनाडिय़ा 31, जूनी इंदौर 30, भंवरकुआं 30, अन्नपूर्णा 29, एरोड्रम में 29, बाकी मरीज अन्य थाना इलाकों के हैं। सबसे ज्यादा मरीज इन्हीं इलाकों में बढ़ रहे हैं।

Share:

Next Post

पुलिस ने दर्ज नहीं की चोरी की रिपोर्ट तो थाने में दी जान, दो दारोगा समेत तीन पुलिसकर्मी सस्पेंड

Sat Jan 8 , 2022
कानपुर: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के कानपुर (Kanpur) में एक कारोबारी द्वारा थाने में सुसाइड करने का मामला सामने आया है. कारोबारी के सुसाइड का मामला सामने आने के बाद दो दारोगा समेत तीन पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर इसकी जांच एएसपी ग्रामीण को सौंपी है. बताया जा रहा है कि गेहूं की बोरी चोरी की […]