इंदौर न्यूज़ (Indore News)

बीच सडक़ पर गाड़ी रोककर सवारी बैठाने वाले वाहन चालकों पर कार्रवाई

  • चलते वाहन पर मोबाइल से बात करने वाले 100 पकड़ाए

इंदौर। शहर में यातायात का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के खिलाफ सतत कार्रवाई की जा रही है। इधर, बीच सडक़ पर गाडिय़ां रोककर सवारी बैठाने वाले वाहन चालकों के खिलाफ आज से मुहिम शुरू की गई है। कल वाहन चलाते वक्त मोबाइल से बात करने वाले 100 लोगों को पकडक़र जुर्माना भरवाया गया।


डीसीपी ट्रैफिक महेश जैन ने बताया कि रेड लाइट सिग्नल का उल्लंघन करने वाले 200 वाहनों पर पिछले तीन दिनों में चालानी कार्रवाई की गई। जैन ने बताया कि बीच सडक़ पर गाडिय़ां रोककर यातायात बाधित करने वाले लोक परिवहन चालकों के खिलाफ कार्रवाई के लिए आज से अभियान शुरू किया गया है। इससे सडक़ दुर्घटनाएं भी बढ़ रही हैं। कल 100 से ज्यादा लोगों को पकडक़र कार्रवाई की गई, जो चलती गाड़ी पर मोबाइल से बात कर रहे थे। उधर रेलवे स्टेशन के बाहर सवारी बैठाने के लिए ऑटौ, मैजिक और वैन वाले सडक़ पर ही गाडिय़ां खड़ी कर देते हैं, जिससे जाम की स्थिति बन जाती है, लेकिन यातायात विभाग इन पर कार्रवाई नहीं कर रहा है।

Share:

Next Post

INDORE : वृद्धा के पैर काटकर हत्या करने वाला पकड़ाया

Fri May 6 , 2022
इंदौर। समीपस्थ छोटी खुड़ैल में दो माह पूर्व हुई एक वृद्ध महिला की हत्या के मामले में फरार तीसरे आरोपी को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। खुड़ैल थाना प्रभारी अजय गुर्जर ने बताया कि 14 फरवरी को छोटी खुड़ैल में गोबर गैस प्लांट के पास जमनाबाई पति गणपत की लाश मिली थी। उसके दोनों […]