जीवनशैली स्‍वास्‍थ्‍य

गर्मियों में सेहत के लिए बेहद फायदेमंद है सफेद प्‍याज, जानें 5 बड़े फायदें

आमतौपर पर खाने का स्‍वाद बढ़ाने के लिए प्‍याज का इस्‍तेमाल किया जाता है । भारतीय घरों के किचन में भी प्‍याज एक स्‍टेपल फूड है। हालांकि भारत में अधिकतर जगहों पर गुलाबी रंग वाले प्‍याज अधिक मिलते हैं। सफेद प्‍याज की बात करें तो यह गर्मियों में सेहत (Summer Health) से जुड़ी कई समस्‍याओं से हमें बचाता है। इसका प्रयोग सलाद के रूप में अगर किया जाए तो यह सबसे गुणकारी है। इसके अलावा, हम इसे सब्जियों के साथ पकाकर भी खा सकते हैं। महिलाओं में फर्टीलिटी बढ़ाने के लिए डॉक्‍टर उन्‍हें सफेद प्‍याज खाने की सलाह देते थे। पल्‍स के मुताबिक, शोध में पाया गया है कि यह अन्‍य उपायों की तुलना में ब्‍लड शुगर लेवल को बेहतर तरीके से बैलेंस करता है।

सफेद प्‍याज में प्रीबायोटिक (Prebiotic) और हाई फाइबर होते हैं जो हमारी आंतों की सेहत को ठीक रखते हैं। यह प्रीबायोटिक इंश्‍यूलीन और फ्रैक्‍टोलिगोसाकैरिड्स (Fractoligosaccharides) रिच भी होता है जिस वजह से इसके रेग्‍युलर सेवन से आंतों में गुड बैक्‍टीरिया हेल्‍दी बने रहते हैं।



सफेद प्‍याज में खून को पतला रखने का गुण भी होता है। इसमें सल्‍फर जैसे तत्‍व होते हैं जो ब्‍लड को पतला करते हैं। जिससे वेन्‍स और आर्टरीज में ब्‍लड का फ्लो अच्‍छा बना रहता है। इसके रोजाना सेवन से ब्‍लड क्‍लॉटिंग की समस्‍या नहीं होती।

इसमें भरपूर मात्रा में एंटीऑक्सिडेंट (Antioxidant) पाया जाता है। यही नहीं, इसमें इन्‍फ्लामेशन को कम करने वाले तत्‍व भी होते हैं। यह कॉलेस्‍ट्रॉल (Cholesterol) लेवल को भी कम कर सकता है जिससे हार्ट हेल्‍दी रहता है। जिन लोगों को हाई ब्‍लडप्रेशर की समस्‍या रहती है उनके लिए यह बहुत ही फायदेमंद है। इसके सेवन से ब्‍लड प्रेशर को कम किया जा सकता है और ब्‍लड क्‍लॉटिंग (Blood clotting) को रोका जा सकता है।

शोध में पाया गया है कि सफेद प्‍याज में एल ट्राइप्‍टोफेन (El tryptophane) पाया जाता है जो बेहतर नींद के लिए फायदेमंद है। इसके सेवन से स्‍लीप क्‍वालिटी इम्‍प्रूव होती है और आप स्‍ट्रेस से दूर रह पाते हैं। ऐसे में अगर आप इसे रोज के भोजन में शामिल करें तो स्‍ट्रेस फ्री होकर सो पाएंगे और आपका मेंटल हेल्‍थ भी ठीक रहेगा।

जो लोग ब्लोटिंग का अनुभव करते हैं उन्हें अपने भोजन में सफेद प्याज शामिल करना चाहिए । आप इसे कच्‍चा या पका दोनों तरह से भोजन में शामिल कर सकते हैं ।

नोट- उपरोक्‍त दी गई जानकारी व सुझाव सामान्‍य सूचना के लिए इन्‍हें किसी प्रोफेशनल डॉक्‍टर की सलाह के रूप में समझें । कोई भी बीमारी या परेंशानी हो तो डॉक्‍टर की सलाह जरूर लें ।

Share:

Next Post

Ujjain में अब घर-घर पहुंचकर 45+ वालों को Corona Vaccine लगाएगी ये वैन

Sat May 22 , 2021
  उज्जैन। 45 वर्ष और इससे अधिक उम्र वर्ग के ऐसे लोग जो कोरोना वैक्सीन लगवाने से वंचित रह गये हैं उनकी सुविधा के लिये नगर निगम की पहल पर 10 कोरोना वैक्सीन वैन शुरू की गई है। सुबह उच्च शिक्षा मंत्री और कलेक्टर ने वैनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। जिला टीकाकरण विभाग […]