रीवा: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में व्हाइट टाइगर ब्रीडिंग सेंटर को मंजूरी (White Tiger breeding center approved) मिल गई है, जिसके बाद विंध्य में सफेद शेरों में भी बढ़ोत्तरी होने की उम्मीद है. रीवा जिले (Rewa district) के गोविंदगढ़ में अब व्हाइट टाइगर ब्रीडिंग सेंटर खोला जाएगा, बता दें कि महाराजा मार्तंड सिंह जूदेव व्हाइट टाइगर सफारी और चिड़ियाघर के अलावा मुकुंदपुर सतना के बदले हुए मास्टर प्लान के तहत यह सेंटर खोला जाएगा.
रीवा जिले में व्हाइट टाइगर ब्रीडिंग सेंटर की स्थापना होने के बाद इस इलाके में बाघों की संख्या बढ़ने की उम्मीद रहेगी, जबकि इससे पर्यटन के क्षेत्र में भी बढ़ावा मिलेगा, क्योंकि व्हाइट टाइगर देखने दूर-दूर से लोग आते थे. रीवा जिला अपने व्हाइट टाइगरों के लिए दुनियाभर में प्रसिद्ध है, जबकि मध्य प्रदेश बाघों की संख्या में भी देश में पहला स्थान रखता है, ऐसे में अब यह सेंटर खुलने से भी भागों को कुनबे में और बढ़ोत्तरी होने की उम्मीद है.
बता दें कि रीवा में व्हाइट टाइगर सफारी है, जो 649 हेक्टेयर में फैली हुई है, यहां सफेद शेरों को देखने के लिए दूर-दूर से लोग आते हैं. यह रीवा शहर से करीब 15 किलोमीटर की दूरी पर स्थित विश्व की एकमात्र व्हाइट टाइगर सफारी है. जून 2015 में रीवा में चिड़ियाघर भी बनाया गया था, जिसके अप्रैल 2016 में प्रदेश की आम जनता के लिए खोल दिया गया था.
बता दें कि इस चिड़ियाघर में वन्य जीवों की 60 से ज्यादा प्रजातियां हैं. उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ला ने बताया कि यह परियोजना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का विजन बताया जा रहा है, क्योंकि इससे बाघों की संख्या बढ़ाई जाती है, बताया जा रहा है कि जल्द ही व्हाइट टाइगर ब्रीडिंग सेंटर के लिए काम शुरू होगा.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved