बड़ी खबर

Punjab Election: पंजाब में कौन होगा सीएम चेहरा? आज शाम तक घोषणा कर सकती है कांग्रेस


नई दिल्ली: पंजाब में होने वाले विधानसभा चुनाव (Punjab Assembly Election 2022) को लेकर आज शाम 7 बजे कांग्रेस मुख्‍यमंत्री चेहरे के नाम का ऐलान कर सकती है. पंजाब कांग्रेस (Punjab Congress) के ट्वीट में पंजाब के सीएम फेस को लेकर बड़ा इशारा किया गया है.

पंजाब कांग्रेस की ओर से ट्वीट करते हुए आज शाम 7 बजे का इंतजार करने की बात कही गई है और पंजाब में मुख्‍यमंत्री चरणजीत सिंह चन्‍नी (Charanjit Singh Channi) और पंजाब अध्‍यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) को डबल विंडो में दिखाया गया. इस ट्वीट को देखने के बाद ऐसा माना जा रहा है कि शाम 7 बजे आलाकमान के द्वारा पंजाब के सीएम फेस के नाम का ऐलान किया जा सकता है.

बता दें कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कुछ दिन पहले ही जालंधर में कहा था कि पार्टी पंजाब विधानसभा चुनाव में मुख्यमंत्री के चेहरे के साथ उतरेगी और पार्टी कार्यकर्ताओं से परामर्श करने के बाद जल्द ही इस पर फैसला लिया जाएगा. पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू ने भी सीएम मुख्यमंत्री का नाम ऐलान करने की मांग की थी. पंजाब विधानसभा चुनाव के लिए अगले महीने 20 फरवरी को वोटिंग होगी. सूत्रों के मुताबिक, सीएम चन्नी के 100 दिन के काम को पार्टी ने चयन का आधार बनाया है. चन्नी के आक्रामक काम की वजह से कांग्रेस की स्थिति ठीक हुई है.


कांग्रेस ने चन्नी को दो सीटों से मैदान में उतारा है. चन्नी भदौड़ और चमकौर साहिब दोनों सीटों से अपनी दावेदारी ठोकेंगे. कुछ पर्यवेक्षकों की मानें तो चन्नी को दो सीटों से उम्मीदवार घोषित करने का फैसला कहीं न कहीं इस बात का संकेत देता है कि राज्य में कांग्रेस खेमे से चन्नी ही मुख्यमंत्री का चेहरा हो सकते हैं. हालांकि अभी तक इसकी आधिकारिक पुष्टी नहीं की गई है. पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू ने सीएम फेस को लेकर कहा, ‘कांग्रेस आलाकमान जो भी फैसला करेगा हर कोई उसे स्वीकार करेगा और अपना समर्थन देगा.

चन्नी का पलड़ा सिद्धू से ज्यादा भारी!
कांग्रेस चन्नी को मुख्यमंत्री पद की लड़ाई में इसलिए भी उतार सकती है, क्योंकि वह एक शिक्षित व्यक्ति हैं और उनके पास कई एकेडमिक डिग्रियां हैं. अपनी साख और आचरण के जरिए बीते कुछ महीनों में उन्होंने पार्टी के एक बड़े तबके के बीच खुद को लोकप्रिय बना लिया है. दलित समुदाय से होने की वजह से सीएम पद पर उनकी दावेदारी और मजबूत हो जाती है. ऐसा इसलिए क्योंकि पंजाब में दलित घनत्व (2011 की जनगणना के मुताबिक) सबसे अधिक है.

Share:

Next Post

वाराणसी में 4 करोड़ रुपये कीमत की नकली कोविशील्ड वैक्सीन बरामद, 5 लोग गिरफ्तार

Wed Feb 2 , 2022
‌वाराणसी । यूपी एसटीएफ (UP STF) ने वाराणसी (Varanasi) जिले के लंका में कार्रवाई करते हुए 4 करोड़ रुपये कीमत की (Worth Rs. 4 crore) नकली कोविशील्ड वैक्सीन झायकोव-डी (Fake Covishield Vaccine, ZYCOV-D) व कोविड टेस्टिंग किट (Covid Testing Kit) बरामद की (Recovered) है और 5 लोगों को गिरफ़्तार किया (5 People Arrested) है। इसकी […]