बड़ी खबर व्‍यापार

थोक महंगाई दर जून में मामूली गिरावट के साथ 15.18 फीसदी पर

नई दिल्ली। थोक महंगाई दर (wholesale inflation rate) लगातार 15वें महीने दोहरे अंकों पर बनी हुई है। थोक मूल्य सूचकांक (डब्ल्यूपीआई) पर आधारित महंगाई दर (Inflation based on Wholesale Price Index (WPI)) जून महीने में मामूली गिरावट (slight drop) के साथ 15.18 फीसदी पर आ गई है। मई में थोक महंगाई दर 15.88 फीसदी रही थी, जबकि अप्रैल महीने में यह 15.08 फीसदी पर और मार्च में 14.55 फीसदी पर रही थी, जबकि फरवरी में 13.11 फीसदी पर थी।


केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय के गुरुवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक जून में खाद्य महंगाई दर 12.41 फीसदी पर पहुंच गई, जो मई में 10.89 फीसदी थी। सब्जियों की महंगाई 56.36 फीसदी से बढ़कर 56.75 फीसदी हो गई। इसी तरह आलू की महंगाई 24.83 फीसदी से बढ़कर 39.38 फीसदी हो गई, लेकिन अंडे, मीट और मछली की महंगाई 7.78 फीसदी से घटकर 7.24 फीसदी रह गई है।

जून में प्याज की थोक महंगाई दर -20.40 फीसदी से घटकर -31.54 फीसदी हो गई है वहीं विनिर्मित उत्पाद की महंगाई 10.96 फीसदी से घटकर 9.19 फीसदी रही है। थोक महंगाई दर का लंबे समय तक बढ़े रहना चिंता का विषय है। बता दें कि एक दिन पहले राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय (एनएसओ) के जारी आंकड़ों के मुताबिक खाने पीने के सामान से लेकर तेल और बिजली की महंगाई कम होने से खुदरा महंगाई दर जून में घटकर 7.01 फीसदी हो गई है। इसके बावजूद थोक एवं खुदरा महंगाई दर रिजर्व बैंक के ऊपरी तय सीमा से ज्यादा रही है। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

Next Post

देश का निर्यात जून में 23.52 फीसदी बढ़कर 40.13 अरब डॉलर पर

Fri Jul 15 , 2022
नई दिल्ली। अर्थव्यवस्था के र्मोचे (economy front) पर सरकार को राहत देने वाली खबर है। देश (country) के वस्तुओं का निर्यात (export of goods) जून (June) महीने में 23.52 फीसदी बढ़कर (up 23.52 percent) 40.13 अरब डॉलर ($40.13 billion) पर पहुंच गया है। हालांकि, इस दौरान व्यापार घाटा रिकॉर्ड 26.18 अरब डॉलर के स्तर पर […]