बड़ी खबर

आप सांसद संजय सिंह ने जेल से लिखी चिट्ठी, मोदी सरकार पर लगाया तानाशाही का आरोप

नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने जेल से एक चिट्टी लिखी है जिसमें केंद्र सरकार पर तानाशाही का आरोप लगाया है। उन्होंने इस चिट्ठी में लिखा कि उन्हें गलत तरीके से शराब घोटाले मामले में फंसाया गया है। उन्होंने अडानी और मोदी सरकार के खिलाफ आवाज उठाई इसलिए उन्हें इस मामले में फंसाया गया।

विरोध के चलते मुझे जेल में डाला गया
संजय सिंह ने अपनी चिट्ठी में लिखा-आकाश से लेकर पाताल तक मोदी जी ने सब कुछ अपने दोस्त अडानी को दे दिया। मैंने इस मामले को संसद में उठाया। मोदी सरकार के खिलाफ नारे लगाए। इस विरोध के चलते मोदी सरकार ने मुझे जेल में डालने की तैयारी कर ली थी।

झूठा और निराधार आरोपों का बयान लिया गया
संजय सिंह ने लिखा-‘पहले भी ईडी ने मुझे झूठा फंसाने के लिए मेरा नाम चार्जशीट में डाला था। मैंने लीगल नोटिस भेजा तो ईडी ने माफी मांगी। बाद में मुझे फंसाने के लिए बेबुनियाद मामला तैयार किया। दिनेश अरोड़ा जो एफआईआर में आरोपी है, उसे गिरफ्तार कर सरकारी गवाह बनाया। मेरे खिलाफ झूठा, बेबुनियाद, निराधार आरोपों का बयान लिया गया।’


छापेमारी में कुछ नहीं मिला
इस चिट्ठी में संजय सिंह ने अपनी गिरफ्तारी के घटनाक्रम का भी जिक्र किया है। उन्होंने चिट्ठी में लिखा कि 4 अक्टूबर को ईडी अचानक मेरे घर आती है। 14 घंटे तक छापेमारी चलती है। लेकिन उन्हें कोई साक्ष्य नहीं मिलता है। अचानक मुझे गिरफ्तार कर लिया जाता है। संजय सिंह ने अंत में लिखा कि तानाशाह सत्ता के खिलाफ उनकी लड़ाई जारी रहेगी।

24 नवंबर तक न्यायिक हिरासत में हैं संजय सिंह
बता दें कि दिल्ली शराब घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में संजय सिंह को ईडी ने गिरफ्तार किया था। इस बीच 10 नवंबर को उन्हें दिल्ली की एक अदालत में पेश किया गया था। अदालत ने संजय सिंह की न्यायिक हिरासत की अवधि शुक्रवार को 24 नवंबर तक बढ़ा दी। इसी दौरानअदालत कक्ष में लाए जाने के दौरान संजय सिंह ने भाजपा का नाम लिए बिना आरोप लगाया कि ‘उन्होंने अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार करने से भी बदतर कुछ करने की योजना बनाई है।’ उन्होंने अदालत कक्ष के बाहर मीडियाकर्मियों से कहा, ‘केजरीवाल को फंसाने की एक बड़ी साजिश है। सिर्फ गिरफ्तारी ही नहीं, वे केजरीवाल के साथ कुछ और भी बुरा करने जा रहे हैं। वे कुछ और बड़ा अंजाम देंगे।’

Share:

Next Post

गंगोत्री धाम के बाद केदारनाथ धाम और यमुनोत्री धाम के कपाट भी बंद हो गए

Wed Nov 15 , 2023
केदारनाथ । गंगोत्री धाम के बाद (After Gangotri Dham) केदारनाथ धाम और यमुनोत्री धाम (Kedarnath Dham and Yamunotri Dham) के कपाट भी बंद हो गए (Doors were also Closed) । चारधाम यात्रा 2023 अब समापन की ओर है। मंगलवार को सबसे पहले गंगोत्री धाम के कपाट बंद हुए। उसके बाद आज यानि बुधवार को केदारनाथ […]