मनोरंजन

कपिल शर्मा को पाकिस्तानी कॉमेडियन के आगे क्यों जोड़ने पड़े थे हाथ? सालों बाद हुआ खुलासा

मुंबई: पाकिस्तानी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पी फॉर पकाओ के होस्ट नादिर अली (nadir ali) अक्सर उनके शो में आए हुए सेलिब्रिटी मेहमानों से इंडियन सेलिब्रिटी (Indian Celebrity) के बारे में सवाल पूछते हुए नजर आते हैं. हाल ही में पाकिस्तानी कॉमेडियन रऊफ लाला (Rauf Lala) उनके शो में शामिल हुए थे. इस नामचीन कॉमेडियन से उन्होंने कपिल शर्मा के बारे में सवाल पूछे. रऊफ ने इस दौरान एक मजेदार किस्सा सुनाया. बता दें कि कपिल शर्मा से पहले रऊफ लाला ‘द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज’ का सीजन जीत चुके थे.

रऊफ लाला ने कहा कि कपिल शर्मा (Kapil Sharma) और चंदन प्रभाकर (Chandan Prabhakar) चाहते थे कि वो उन्हें मार्गदर्शन करें. उन्होंने बताया, “जब मैं 2008 में ओरियन्टल होटल (Oriental Hotel) में उनके साथ रुका था. तब कपिल शर्मा और चंदन प्रभाकर से मेरी मुलाकात हुई थी. उस दौरान मैं भी उसी होटल में रुका हुआ था. दोनों का कमरा बिल्कुल मेरे कमरे के नजदीक ही था. जब कपिल और चंदन ने सुना कि मैं भी इसी होटल में रुका हुआ हूं. तब वो दोनों मुझसे मिलने के लिए मेरे कमरे आए. और मेरे सामने हाथ जोड़कर खड़े हो गए.”


रऊफ लाला के सामने हाथ जोड़कर खड़े थे कपिल-चंदन
उन्होंने बताया कि वो दोनों जब मेरे कमरे में आये, तब मैं उन लोगों को जानता ही नही था. मेरे कमरे में आकर मेरे सामने हाथ जोड़कर दोनों बोले कि मैं कपिल शर्मा और मैं चंदन. इतना बोलकर वो वहीं पर नीचे बैठ गए. जब मैंने उन्हें सोफे पर बैठने के लिए कहा तब उन्होंने कहा कि नहीं हम लोग आपके सामने जमीन पर ही बैठेंगे. तब मैंने पूछा कि क्यों आप सोफे पर नहीं बैठ रहे हैं? आपका बवासीर का ऑपरेशन हुआ हैं? इस तरीके से उनके साथ थोड़ी सी मस्ती और बातचीत हुई.

कपिल और चंदन के साथ बिताया अच्छा समय
आगे रऊफ लाला बोले, “मेरी कॉमेडी की टाइमिंग देख दोनों प्रभावित नजर आए और उन्होंने कहा कि हमें भी आपसे इस तरह की टाइमिंग सीखनी है. काफी समय तक कपिल और चंदन उसी होटल में रुके हुए थे. उस होटल में मैंने उन दोनों के साथ काफी लंबा समय बिताया. आज भी मुझे वो पल याद हैं.”

Share:

Next Post

कोरोना का साइड इफेक्ट, डिस्चार्ज के एक साल के अंदर इतने फीसदी मरीजों की चली गई जान, जानें कारण

Tue Aug 22 , 2023
नई दिल्ली: कोरोना (Corona) महामारी को आए हुए तीन साल से ज्यादा का समय बीत चुका है. लेकिन ये वायरस (Virus) अभी भी चिंता का कारण बना हुआ है. अब कोविड मरीजों (covid patients) को लेकर आईसीएमआर (ICMR) की एक स्टडी सामने आई है. जिसमें बताया गया है कि अस्पताल (Hospital) से छुट्टी होने के […]