देश मनोरंजन राजनीति

मनोज तिवारी ने सोनू सूद से क्यों मांगी माफी? जोड़े लिए थे हाथ

मुंबई (Mumbai)। क्रिकेट के प्रति न सिर्फ आम लोगों की बल्कि बॉलीवुड सेलेब्स की भी दीवानगी खूब देखी जाती है. अक्सर बड़े मैचों में बॉलीवुड सेलेब्स ऑडियंस की तरह क्रिकेट स्टेडियम में पहुंच जाते हैं और अपनी फेवरिट टीम के लिए चीयर करते हैं. बॉलीवुड सेलेब्स पर क्रिकेट खुमार इतना है कि साल 2011 में सेलिब्रिटी क्रिकेट लीग (CCL) की शुरुआत कर दी. 23 फरवरी 2024 से सीसीएल के 10वें सीजन की शुरुआत होने वाली है. इसे लेकर एक्टर सोनू सूद ने एक्साइटमेंट जाहिर की साथ ही मनोज तिवारी से जुड़ा किस्सा भी बताया है.

सोनू सूद ‘पंजाब दे शेर’ टीम के कप्तान रहे हैं. उन्होंने सीसीएल के एक पुराने मैच को याद किया जब मनोज तिवारी ने उनका कैच पकड़ा था. सोनू ने न्यूज18 को बताया, “मुझे एक मजेदार घटना याद है जब एक बार फील्ड पर मैंने हवा में शॉट मारा था और कुछ ही पलों में मनोज गेंद लपकने वाले थे.मैं चिल्लाया, प्लीज ड्रॉप कर दो.”



मनोज तिवारी ने मांगी माफी
सोनू सूद ने आगे कहा, “लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया और बाद में मजाकिया अंदाज में मुस्कुराते हुए क्रीज पर आए और कहा- सॉरी, पाजी, सॉरी यार, गलती हो गई.” लीग के बारे में बोलते हुए, सोनू ने कहा, “मेरे लिए, सेलिब्रिटी क्रिकेट लीग एक खेल से कहीं अधिक है. यह हम कलाकारों के लिए एकजुट होने और फील्ड के अंदर और बाहर खूब मौज-मस्ती करने का मौका है.”

सोनू सूद ने जताई एक्साइटमेंट
सोनू सूद ने कहा, “अब, मैं यह देखने के लिए बहुत एक्साइटेड हूं कि इस नए सीज़न में हम सभी के लिए क्या मायने रखता है.” बता दें, इस खेल का सेलिब्रेट करने के लिए सलमान खान और मोहनलाल जैसी हस्तियां जल्द ही सेलिब्रिटी क्रिकेट लीग में दिखाई देंगी. सलमान कान मुंबई हीरोज टीम के ब्रांड एंबेसडर हैं जबकि रितेश देशमुख इसके कप्तान हैं.

ये है सेलिब्रिटी क्रिकेट लीग की टीम और उनके कप्तान
सोहेल खान मुंबई हीरोज टीम के मालिक हैं. वेंकटेश तेलुगु वॉरियर्स के ब्रांड एंबेसडर हैं. तेलुगु वॉरियर्स के कप्तान अखिल अक्किनेनी, चेन्नई राइनोज़ के कप्तान आर्य हैं. कर्नाटक बुलडोज़र्स के कप्तान किच्चा सुदीप, केरल स्ट्राइकर्स के सह-मालिक मोहनलाल हैं. जबकि इंद्रजीत कप्तान हैं. भोजपुरी दबंगों के कप्तान मनोज तिवारी हैं. पंजाब दे शेर के कैप्टन सोनू सूद हैं. बंगाल टाइगर्स के मालिक बोनी कपूर अपनी कैप्टन जिस्सू सेनगुप्ता हैं.

Share:

Next Post

बिहार के 38 जिलों की समितियां भंग, एनडीए नेताओं को दी जाएगी जगह

Sat Feb 3 , 2024
पटना (Bihar)। बिहार में नीतीश कुमार (Nitish Kumar in Bihar) के नेतृत्व में एनडीए (NDA) सरकार के सत्ता संभालने के बाद प्रशासनिक स्तर पर बदलाव लगातार जारी दिख रहा है. इसी क्रम में मौजूदा एनडीए सरकार ने सभी जिलों में प्रभारी मंत्रियों को हटा दिया है. अब हर जिले में नए सिरे से प्रभारी मंत्री […]