विदेश

ब्रिटेन के Prime Minister Johnson ने क्‍यों की, मोदी की सराहना, यहां जानें…

लंदन।  ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन(Prime Minister Johnson) ने जलवायु परिवर्तन के खिलाफ वैश्विक लड़ाई में शानदार नेतृत्व करने को लेकर अपने भारतीय समकक्ष नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) की सराहना की है. जॉनसन ने कहा कि अगले महीने उनकी नई दिल्ली की यात्रा के दौरान ”मित्र” के साथ वार्ता के एजेंडा में सतत भविष्य के लिए ब्रिटेन और भारत के साझा दृष्टिकोण सहित कई मुद्दे शामिल रहेंगे.

आपदा प्रतिरोधक आधारभूत ढांचे पर अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन (ICDRI) को संबोधित करते हुए जॉनसन ने इसकी मेजबानी करने को लेकर मोदी का शुक्रिया अदा किया. यह सम्मेलन डिजिटिल माध्यम से आयोजित किया गया है. मोदी ने इसका उद्घाटन किया है. जॉनसन ने जलवायु परिवर्तन के खिलाफ वैश्विक लड़ाई में नवीकरणीय ऊर्जा जैसे क्षेत्रों में शानदार नेतृत्व करने को लेकर प्रधानमंत्री मोदी की सराहना की और भारत के नेतृत्व में तथा ब्रिटेन की सह-अध्यक्षता में सीडीआरआई की उत्कृष्ट पहल का स्वागत किया.


ब्रिटेन के पीएम ने लंदन में डाऊनिंग स्ट्रीट (Downing street) से जारी अपने वीडियो संदेश में कहा, ”हम अपने राष्ट्रों और वैश्विक समुदाय के सतत भविष्य के लिए साझा दृष्टिकोण रखते हैं तथा मैं इस पर और कई अन्य मुद्दों पर अपनी आगामी भारत यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री मोदी के साथ चर्चा करने की आशा करता हूं. ” उन्होंने कहा कि अप्रैल के अंत में उनकी भारत की यात्रा करने की संभावना है.

भारत और ब्रिटेन सीडीआरआई के सह-अध्यक्ष हैं और वे फिलहाल इसे एक बहु देशीय संगठन बनाने के लिए साथ मिल कर काम कर रहे हैं, जिसका उद्देश्य छोटे द्वीपीय देशों को जलवायु एवं आपदा प्रतिरोधक बुनियादी ढांचे में मदद करना है. वहीं, मोदी ने अपने उद्घाटन भाषण में कहा, ”…हम सभी एक ही नाव पर सवार हैं. महामारी ने हमें याद दिलाया है जब तक हर कोई सुरक्षित नहीं होगा तब तक कोई भी व्यक्ति सुरक्षित नहीं है. ” बुधवार से शुक्रवार तक चलने वाले कार्यक्रम की मेजबानी भारत कर रहा है.

Share:

Next Post

एक और सरकारी कंपनी पर लग गया ताला, जानिए सरकार की दलील

Thu Mar 18 , 2021
नई दिल्‍ली। काफी लंबे समय से घाटे में चल रहे हैंडीक्राफ्ट्स एंड हैंडलूम्स एक्सपोर्ट कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (Handicrafts and Handloom Exports Corporation – HHEC) को सरकार ने बंद करने का फैसला आखिरकार कर ही लिया है। हाल ही में हुई केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में HHEC को बंद करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे […]