व्‍यापार

RBI ने लगाई HDFC बैंक की नई डिजिटल गतिविधियों पर रोक

मुंबई।सूत्रों के अनुसार रिज़र्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने प्राइवेट सेक्टर की सबसे बड़ी बैंको में से एक एचडीएफसी (HDFC) पर फ़िलहाल किसी भी तरह के  नए क्रेडिट कार्ड (Credit Card) और कोई भी नए डिजिटल बिज़नेस बढ़ाने वाली गतिविधियों पर अस्थायी रोक लगा दी है।

ऐसा आदेश इसलिए दिया गया क्यूँकि RBI को पता पड़ा था कि पिछले महीने HDFC बैंक के डेटा सेंटर में कुछ असामान्य कामकाज प्रभावित हुआ था।

मार्केट में खुद HDFC बैंक के द्वारा ये बताया गया कि पिछले 2  वर्षों में बैंक के इंटरनेट बैंकिंग या मोबाइल बैंकिंग में जो भी परेशनिया हुई उसके साथ ही 21 नवंबर 2020 को प्राइमरी डेटा सेंटर की बिजली कुछ घंटे बंद हो जाने के कारण ही आरबीआई ने यह निर्णय लिया है।

RBI ने बैंक की मैनेजमेंट बॉडी से कहा है कि वो इसकी जाँच करे और अपना जवाब तैयार रखे। HDFC बैंक ने कहा की पिछले कुछ सालो में उसने कई उपायों को करके बैंक के IT सिस्टम को मज़बूत करने का कम किया है साथ भी वो अभी भी इस दिशा में कार्यरत है और जल्द ही इसके पूरे समाधान तक पहुँच जाएगी।

HDFC ग्राहकों को कहा है कि इस दौरान  उसके कोई भी दूसरे बैंकिंग चैनल प्रभावित नहीं होंगे ना ही उसके दूसरे बिज़नेस पर इसका कोई असर आएगा।

वैसे HDFC पर लोगों का भरोसा दिन-प्रतिदिन बड़ा ही है जैसे अभी बीच में ये खबर आयी थी कि बैंक का पूँजीकरण नवंबर अंत तक क़रीब आठ लाख करोड़ रूपये के पार हो गया है और ऐसे में इस उपलब्धि को  हासिल करने वाला ये देश का पहला बैंक है।BSE पर इसका टोटल बाज़ार पूँजीकरण (Market Capitalisation)  8,05,742 करोड़ के लगभग हो गया है। और इस हिसाब से ये भारत की तीसरी  सबसे मूल्यवान घरेलू कम्पनी है। पहली रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) है और दूसरी टाटा कन्सल्टेसी सर्विसेज़ (TCS) है।

Share:

Next Post

PM मोदी ने बुलाई आज सर्वदलीय बैठक, कोरोना से लेकर कई मुद्दों पर होगी बात

Fri Dec 4 , 2020
नई दिल्ली । कोरोना महामारी से उत्पन्न स्थितियों पर शुक्रवार यानी कि आज के दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अन्य दलों के नेताओं से बातचीत (PM Modi convenes all-party meeting) करेंगे। पीएम की यह बैठक वर्चुअल होगी। इसमें कांग्रेस सहित अन्य दलों के वरिष्ठ नेता भाग लेंगे। बताया गया है कि पीएम कोरोना संक्रमण के साथ […]